
राधिका यादव हत्याकांड में बड़ी जानकारी आई सामने
टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा करता था। दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका यादव के कंधे में चोट लगने के बाद उसी के कहने पर उसकी टेनिस एकेडिमी शुरू करवाई थी। टेनिस एकेडमी शुरू करवाने के लिए दीपक यादव ने तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च किए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो राधिका यादव करीब 5 से 6 देशों की यात्रा कर चुकी है और वह इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी खेल चुकी थी। दीपक यादव के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार दीपक की पत्नी मंजू यादव अपने देवर से बात कर रही थी तो दीपक इस बात को लेकर अपनी पत्नी पर भी खूब गुस्सा हुआ था।
आरोपी पिता ने ही खुलवाया था टेनिस एकेडमी
सूत्रों के मुताबिक, अगर कोई भी शख्स आरोपी दीपक यादव को उसके बेटे, बेटी या पत्नी के बारे में कुछ भी बात बोलता था तो वह अपने परिवार पर ही उसका गुस्सा निकालता था। कंधे पर चोट लगने के बाद राधिका यादव ने टेनिस से सन्यास ले लिया था और खुशी-खुशी अपनी एकेडमी चला रही थी। एकेडमी की केयरटेकर तनु से जब इंडिया टीवी ने बात की तो तनु का कहना था कि राधिका बहुत खुश रहती थी। वो बच्चों को ट्रेनिंग देती थी। तकरीबन एक महीने से वो यहां बच्चों को टेनिस सिखाने आती थी और उस दौरान कभी भी राधिका के पिता एकेडमी नहीं गए।
पुलिस के नहीं जम रही ताने वाली बात
दरअसल पुलिस के सामने शुरुआत में दीपक यादव ने बयान दिया था कि उसके जानने वाले लोग उसे ताना देते थे कि तू अपनी बेटी की कमाई खाता है। अब क्योंकि अलग-अलग प्रॉपर्टीस से दीपक को सिर्फ किराए से 17 लाख रुपये हर महीने मिलते थे। इसके अलावा उसके पास करोड़ों की संपत्ति थी। इसलिए ये थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि जब उसके पास हर महीने लाखों की इनकम है तो भला कोई उसे पैसे को लेकर ताने क्यों मारेगा। इसके अलावा अगर कुछ लोग वाकई में उसे ताना मारते थे तो उसने राधिकी की एकेडमी क्यों शुरू करवाई। पुलिस फिलहाल 5 सवालों के जवाब की तलाश में जुटी हुई है।
इन 5 सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस
- जिस पिता ने अपनी बेटी की एकेडमी खुलवाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए वो अपनी बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज क्यों होगा ?
- कहीं राधिका की जिंदगी में कोई लड़का तो नहीं था, जिसके कारण पिता ने बेटी की हत्या की?
- कहीं राधिका यादव की हत्या किसी और ने तो नहीं कि और दीपक यादव ने असली आरोपी को बचाने के लिए अपनी बेटी की हत्या का इल्जाम अपने सिर तो नहीं लिया, अगर ऐसा है तो असली आरोपी कौन है ??
- पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही।
- पुलिस ये जानने की भी कोशिश कर रही है कि इकलौती बेटी की हत्या होने के बाद राधिका की मां ने पुलिस को बयान देने से मना क्यों कर दिया। कहीं मां असली आरोपी को बचाने के लिए बयान देने से तो नहीं बच रही ?