दिल्ली में फिर ढही चार मंजिला इमारत, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


four storey building collapsed again in Delhi some people feared trapped rescue operation underway
Image Source : INDIA TV
दिल्ली में फिर ढही चार मंजिला इमारत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बता दें कि मलबे से अभी तक 4 लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने बताया कि कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं।’’ इस घटना से संबंधित किसी भी अपडेट के आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

दिल्ली में कल भी गिरी थी इमारत

बता दें कि शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट के पास एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल यहां एक बिल्डिंग के गिरने की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सूटकेस और तीरपाल की दुकानें थीं। इसके अलावा जहां ये बिल्डिंग गिरी है, उसके पास ही मेट्रो निर्माण कार्य भी चल रहा है। बता दें कि ये घटना शुक्रवार की रात करीब 2 बजे की है, जब बिल्डिंग ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि आजाद मार्केट के पास पुल मिठाई पर यह हादसा हुआ है। इस दौरान दुकान के नीचे खड़ा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकलकर्मियों की टीम पहुंची। इस दौरान दमकलकर्मियों ने एक 46 वर्षीय घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

सदर बाजार में भी गिरी इमारत

बता दें कि एक दूसरे मामले में शुक्रवार को ही नई दिल्ली के सदर बाजार के मिठाईपुल इलाके में 3 इमारतें रात 2 बजे गिरी। जहां इमारत गिरी वहां दिल्ली मेट्रो टनलिंग का काम चल रहा था। यहां की इमारते पहले से ही असुरक्षित घोषित थी। 12 जून को कई इमारतों को खाली भी कराया गया था। बता दें कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस मामले में डीएमआरसी ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *