बॉलीवुड में नए खलनायक की एंट्री, विलेन बन हीरो की नाक में दम करेगा ये टीवी एक्टर, फर्स्ट लुक से मचाई तबाही


karan veer mehra
Image Source : INSTAGRAM
करणवीर मेहरा।

बॉलीवुड में जब भी किसी खतरनाक विलेन की बात होती है, तो दर्शक कुछ डरावना देखने की उम्मीद करते हैं। इस बीच बॉलीवुड में एक नए खलनायक की एंट्री हो रही है। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा की। करणवीर मेहरा अपनी नई फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। जी हां, उनकी आने वाली फिल्म ‘सिला’ में उनके विलेन अवतार ‘जहरक’ की पहली झलक सामने आ गई है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब मुख्य भूमिकाओं में हैं।

करणवीर मेहरा का फर्स्ट लुक

‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार अब ‘सिला’ नाम की एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वह है करण वीर मेहरा का खतरनाक और आक्रामक विलेन लुक। करण ने अपना यह लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में बिग बॉस विनर बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं।

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखी ये बात

करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!’ पोस्टर में करण खून से लथपथ शरीर, लंबे उलझे बाल और हाथ में तलवार लिए युद्ध के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में आग और शरीर पर खून के धब्बे उन्हें एक निर्दयी योद्धा के रूप में दिखा रहे हैं।

जहराक लेकर आ रहा है ट्विस्ट

फिल्म में करणवीर के किरदार ‘जहर’ को बेहद ‘खतरनाक’, ‘इंटेंस’ और ‘डरावना’ बताया जा रहा है। कई फैन्स ने उनके लुक पर कमेंट भी किए हैं। उनके फैन्स को उनका लुक बेहद पसंद आया है। कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी समीर जोशी ने लिखी है, जबकि संवाद आरंभ एम सिंह ने लिखे हैं। संगीत की जिम्मेदारी अंकित तिवारी, सचेत-परंपरा, श्रेयस पुराणिक और एलेक्सिया एवलिन जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों पर है। यह टीम पहले ही कई हिट गाने दे चुकी है, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *