
मालिक और आंखों की गुस्ताखियां ने पहले दिन की इतनी कमाई
इस हफ्ते दो बॉलीवुड फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं। पहली राजकुमार राव अभिनीत ‘मालिक’ और दूसरी विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ है। इन दोनों ही फिल्मों को लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो राजकुमार और शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ने उम्मीद से भी खराब कलेक्शन किया है।
मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन
राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है जो उम्मीद से बहुत कम है। फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। हालांकि, राजकुमार राव की फैन फॉलोइंग देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आना लाजमी है। ‘मालिक’ के रात शो में 21.88 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति रही, जिससे सप्ताहांत के लिए कुछ उम्मीद की किरण दिखाई देती है। पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी, जय शेखरमानी निर्मित, ‘मालिक’ में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी, सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
आंखों की गुस्ताखियां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टरर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शुरुआत निराशाजनक रही है। फिल्म पहले दिन लगभग 35 लाख रुपये ही कमा पाई है। शनिवार और रविवार को हो सकता है फिल्म की कमाई को विकेंड का फायदा मिलेगा। विक्रांत मैसी ये नई फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक स्टोरी है। वहीं, शनाया कपूर की बहुचर्चित बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई।
मालिक और आंखों की गुस्ताखियां के बीच टक्कर
मानसी बागला द्वारा लिखित, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’ से टक्कर ले रही है। राजकुमार राव अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा ने विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। मानुषी छिल्लर अभिनीत इस फिल्म ने आज 3 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है।