रवीना टंडन का बेटा हो गया इतना बड़ा, रणबीर थडानी की पर्सनैलिटी देख हो जाएंगे फैन, फोटो हुई वायरल


Raveena Tandon Son
Image Source : INSTAGRAM
रवीना टंडन के बेटे रणबीर का 18 साल में इतना बदल गया है लुक

रवीना टंडन को बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ कहा जाता है जो अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं। रवीना टंडन की खूबसूरती और उनके हर एक अदा के लोग आज भी दीवाने हैं। एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कम नहीं हैं। लेकिन, रवीना टंडन की बेटी के बाद अब उनके बेटे रणबीर थडानी अपने लुक की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उनका 12 जुलाई, 2025 को 18वां जन्मदिन है। राशा के बारे में तो बहुत लोग जानते हैं क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। लेकिन, कम लोग ही हैं जो रवीना के बेटे के बारे में जानते हैं।

रवीना टंडन के बेटे का 18 साल में इतना बदला लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने बेटे रणबीर थडानी के 18वें जन्मदिन पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की। शनिवार को इंस्टाग्राम पर रवीना ने अपनी और रणबीर की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। रवीना ने अपने बेटे के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। बचपन की तस्वीरों में, नन्हे रणबीर ने अपनी मां रवीना के साथ जमकर मस्ती भरे पोज देते दिखाई दे रहे। उन्होंने साथ में बिताई गई छुट्टियों की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक और तस्वीर में रवीना की बेटी राशा थडानी भी अपने छोटे भाई के साथ नजर आईं। रवीना ने रणबीर के साथ कुछ हालिया तस्वीरें भी शेयर कीं।

रवीना ने बेटे रणबीर थडानी के लिए लिखा नोट

रवीना ने रणबीर के लिए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे, वयस्कता में आपका स्वागत है, 18वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम मेरे दिल, मेरी धूप, मेरा प्यार हो।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम जो इंसान बन गए हो, उस पर मुझे गर्व है। दयालु, करुणामयी, मजबूत, देखभाल करने वाले। महादेव तुम्हारे साथ चलते हैं। मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया, तुम बहुत बुद्धिमान हो @ranbirthadani।’

रवीना के परिवार के बारे में

रवीना ने फरवरी 2004 में राजस्थान के उदयपुर में अनिल थडानी से शादी की। 2005 में उन्होंने राशा और 2008 में रणबीर को जन्म दिया। रवीना ने 1995 में सिंगल मदर के तौर पर दो बेटियों, पूजा और छाया को गोद भी लिया था। रवीना आखिरी बार रुचि नारायण द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आई थीं। इसमें नम्रता सेठ, वरुण सूद और विक्रमजीत विर्क भी थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *