
राधिका की बेस्ट फ्रेंड का बड़ा खुलासा
राधिका मर्डर केस मे राधिका की बेस्ट फ़्रैंड हिमांशिका सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। हिमांशिका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हिमांशीका सिंह बता रही है कि उनकी राधिका के साथ गहरी दोस्ती थी और लंबे समय से वह साथ में गेम खेलते थे। हिमांशिका ने बताया कि राधिका पर उसके परिवार की तरफ़ से बहुत सारे प्रतिबंध लगे हुए थे। हिमांशीका ने यह भी बताया है कि राधिका को वीडियो शूट करने का बहुत शौक़ था लेकिन उसके परिवार इसे पसंद नहीं करता था इसको लेकर राधिका पर कड़ी नज़र रख रखी जाती थी।