‘राधिका यादव की हत्या से कोई लेना-देना नहीं’, इनाम-उल-हक ने बताया दोनों के बीच कैसा था रिश्ता


इनाम-उल-हक ने राधिका हत्याकांड के बारे में की बात।
Image Source : ANI
इनाम-उल-हक ने राधिका हत्याकांड के बारे में की बात।

गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद जांच तेज हो गई है। जांच के घेरे में इनाम-उल-हक का भी नाम सामने आ रहा है, जिसके साथ राधिका ने एक म्यूजिक एल्बम में काम किया था। हालांकि इनाम-उल-हक का कहना है कि उसकी और राधिका की कोई खास बातचीत नहीं रही है। दोनों एक टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान मिले थे, जिसमें राधिका ने एक्ट्रेस के तौर पर काम करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई। हालांकि बाद में राधिका और इनाम-उल-हक का म्यूजिक एल्बम भी शूट किया गया, जो अब सामने आ रहा है। 


 

टेनिस प्रीमियर लीग में हुई थी पहली मुलाकात

दरअसल, हाल ही में राधिका यादव एक वीडियो एल्बम में नजर आई। यह वीडियो पिछले साल रिलीज हुआ था। इस वीडियो में राधिका के साथ को-एक्टर के तौर पर इनाम-उल-हक ने काम किया था। राधिका के मर्डर के बाद दोनों के बीच अफेयर की आशंका जताई जा रही है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राधिका के मर्डर का कारण अफेयर भी हो सकता है। ऐसे में इनाम-उल-हक पहली बार मीडिया के सामने आया। इनाम-उल- हक ने कहा, “मैं उनसे (राधिका) पहली बार दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था। उसके बाद मैं उनसे एक म्यूजिक वीडियो में मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं। मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।”

वीडियो शूट होने के बाद कभी नहीं हुआ संपर्क

इनाम-उल-हक ने कहा, “वह (राधिका) बस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं। हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी। वीडियो के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया था। उसके बाद, हमने कभी संपर्क नहीं किया। इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका का कोई सोशल मीडिया नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है।” हालांकि पुलिस की टीम राधिका यादव हत्याकांड मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *