
सैराट फिल्म सीन
साल 2018 में फिल्म धड़क रिलीज हुई थी और इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड की हीरोइन बन गईं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि धड़क दरअसल एक मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी। सैराट एक ऐसी फिल्म जो महज 4 करोड़ रुपयों की लागत से बनी थी और 110 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। इतना ही नहीं इस फिल्म से करण जौहर ने भी खूब कमाई की और धड़क बनाकर करोड़ों रुपये कूट दिए। अब धड़का का ही अगला पार्ट यानी धड़क-2 रिलीज होने वाला है और बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।
2016 में रिलीज हुई थी सैराट
बता दें कि फिल्म सैराट साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म मराठी भाषा में बनी थी और दमदार कहानी के साथ पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि पहले ही हफ्ते में लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था। फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था। इसके साथ ही फिल्म की कहानी नागराद मंजुले के साथ भारत मंजुले ने लिखी थी। फिल्म में रिंकु राजगुरु, आकाश थोसर और अरबाज शेख लीड रोल में नजर आए थे।
सैराट की कहानी ने दिलों में बनाई जगह
बता दें कि फिल्म सैराट एक बेहतरीन लवस्टोरी साबित हुई थी। जिसमें एक अमीर और उच्च वर्ण की लड़की को उसके एक क्लासमेट से प्यार हो जाता है जो फिल्म का हीरो है। हीरो गरीब और निचली जाति का रहता है वहीं लड़की के पिता एक नामचीन पॉलिटीशियन रहते हैं और उसका भाई भी अपने पिता के रास्ते पर चलने लगता है। दोनों की इस लवस्टोरी को लड़की का परिवार पसंद नहीं करता और विवाद बढ़ने लगता है। इसी के बाद कहानी काफी दिलचस्प हो जाती है।
करण जौहर ने फिर खेला दांव
बता दें कि करण जौहर ने इसी फिल्म की कहानी पर हिंदी में धड़क बनाई जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अहम किरदार निभाए। दोनों की ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके बाद अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनकर तैयार हो गया है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अहम किरदारों में नजर आएंगी। इस फिल्म को भी करण जौहर ने ही प्रोड्यूस किया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखा पाती है।