
रविंद्र जडेजा
लंदन की एक शानदार शाम, क्रिकेट सितारों से जगमगाती एक डिनर पार्टी और बीच महफिल में कुछ हल्की-फुल्की छेड़छाड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मौका था युवराज सिंह के फाउंडेशन ‘यूवीकैन’ द्वारा आयोजित विशेष डिनर का, जहां भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शिरकत की। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, सभी चेहरों ने पार्टी को यादगार बना दिया। इस डिनर में भारतीय टेस्ट टीम भी मौजूद थी, जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए वहां है, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है एक वायरल वीडियो, जिसमें रवींद्र जडेजा, केएल राहुल के साथ मिलकर शुभमन गिल को एक खास शख्श की वजह से चिढ़ाते नजर आ रहे हैं और वो नाम है सारा तेंदुलकर।
जडेजा ने ली चुटकी
वीडियो में दिखता है कि जडेजा, सचिन और अंजलि तेंदुलकर की टेबल की ओर देखकर गिल से कुछ कह रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के ठीक आगे ही सारा तेंदुलकर भी बैठी नजर आ रही हैं, जिन्हें पहले से ही शुभमन गिल निहार रहे थे। इसी बीच रविंद्र जडेजा का ध्यान उन पर जाता है और फिर मज़ाक मस्ती का दौर शुरू होता है। रविंद्र इशारों-इशारों में कुछ कहते हैं और मुस्कुराते हैं, जिसे सुनते ही शुभमन गिल के चेहरे पर भी हंसी आ जाती है। हालांकि उनकी आवाज साफ नहीं सुनाई देती, लेकिन कैमरे ने जो कैप्चर किया, वो फैंस की कल्पनाओं को जरूर हवा दे गया। शुभमन गिल का सारा को देखकर मुस्कुराना और जडेजा की शरारती हरकत ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
यहां देखें वीडियो
फिर गर्म हुआ अफवाहों का बाजार
बता दें कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेटिंग की खबरें पहले से ही मीडिया में तैर रही हैं, हालांकि दोनों ने कभी इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। फिर भी जब क्रिकेट के सितारे और हल्की रोमांचक अफवाहें एक फ्रेम में कैद हो जाएं तो फैंस का एक्साइटेड होना लाजमी है। सारा की मौजूदगी में गिल की हल्की मुस्कान और जडेजा की शरारती बातों ने उस शाम को और भी खास बना दिया। क्रिकेट, कैमरा और केमिस्ट्री का ये मेल यूवीकैन डिनर को फैंस के लिए बेहद यादगार बना गया।
पहले भी वायरल हुआ वीडियो
बता दें, इससे पहले भी दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शुभमन सारा को निहारते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी सारा भी उनका और भारतीय टीम का वीडियो बनाती दिखीं। दोनों के अफेयर की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन दोनों हमेशा ही इस पर कुछ भी कहने से बचते हे रहे हैं, लेकिन कई बार साथ स्पॉट किया जा चूका है।