
पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस का एक कॉन्स्टेबल पिछले 4 दिनों से लापता है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया। राज्य खुफिया विभाग में तैनात कॉन्स्टेबल मंगलवार की रात से लापता है। उसकी तलाश में पुलिस बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। लापता कॉन्स्टेबल की कार पटियाला के भानरा गांव के पास मिली थी। कार के अंदर खून के धब्बे पाए गए थे। इससे किसी तरह के अनहोनी की आशंका भी गहरा गई है। फिलहाल पुलिस जोर-शोर से सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
आखिरी बार कब परिवार से की थी बात?
जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल सतिंदर सिंह ने आखिरी बार मंगलवार रात 9 बजे अपने परिवार से संपर्क किया था। वह मोहाली स्थित अपने दफ्तर से पटियाला के समाना स्थित अपने घर के लिए निकला था। इसी दौरान उसने परिवार से फोन पर संपर्क किया।
पत्नी को फोन पर क्या बताया था?
सतिंदर के परिवार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उसे बताया था कि वह जल्द ही घर आ जाएगा। हालांकि, जब वह दो घंटे तक वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी नहीं लग रहा था, तो परिवार चिंतित हो गया और पुलिस को सूचना दी गई।
लावारिस हालत में मिली कार
सतिंदर की कार, जो उसने हाल ही में खरीदी थी, बाद में पटियाला के भानरा के पास लावारिस हालत में मिली। कार के अंदर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। इलाके में भाखड़ा नहर की गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कांस्टेबल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जांच की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। वाहन को फोरेंसिक जांच के लिए ज़ब्त कर लिया गया है और उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी जारी है।”