टूटी उंगली, दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत की पारी बन गई खास; एमएस धोनी की कर ली बराबरी


Rishabh Pant
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है, जिसमें आखिरी 2 दिनों का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पहली पारी 387 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिसमें इससे पहले इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में इतने ही रन बनाकर सिमटी थी। वहीं तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उंगली टूटी होने के बावजूद भयंकर दर्द में भी 74 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। पंत की इस पारी का अंत थोड़ा खराब रहा जिसमें वह एक रन लेने के प्रयास में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पंत ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड की जरूर बराबरी कर ली।

ऋषभ पंत ने धोनी के साथ हासिल किया पहला स्थान

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 83.20 के औसत से कुल 416 रन बनाए हैं और इसमें आगे भी इजाफा होना तय है। ऋषभ पंत के बल्ले से अब तक इस सीरीज में 2 शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जब ऋषभ पंत ने अपनी फिफ्टी पूरी की तो वह इंग्लैंड में मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने के मामले में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए। ऋषभ पंत की ये 8वीं इंग्लैंड में टेस्ट में 50 प्लस रनों की पारी थी।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारियां खेलने वाले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज

  • ऋषभ पंत (भारत) – 8
  • एमएस धोनी (भारत) – 8
  • जॉन व्हाइट (साउथ अफ्रीका) – 7
  • रॉड मार्श – 6

राहुल के साथ मिलकर की अहम साझेदारी बना दिया रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की, जिसमें दोनों ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राहुल और पंत अब इंग्लैंड में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा तीन बार शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों के बीच इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच में 195 रनों की साझेदारी हुई थी तो वहीं साल 2018 में ओवल टेस्ट में राहुल और पंत के बीच 204 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें

4 खिलाड़ियों की अचानक कीवी टीम में हो गई एंट्री, 1 साल बाद T20I खेलेगा धाकड़ बल्लेबाज

IND vs PAK: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर होंगे आमने-सामने

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *