
मिचेल स्टार्क
AUS vs WI, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जमैका की राजधानी किंग्स्टन में तीसरे टेस्ट का आगाज हो चुका है। सबीना पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शिरकत करने के साथ ही इतिहास रच दिया है। मिचेल स्टार्क ने तीसरे टेस्ट में उतरने के साथ ही अपने 100 टेस्ट पूरे कर लिए हैं। इस तरह वह ग्लैन मैक्ग्रा के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियन पेसर बन गए हैं। स्टार्क से पहले यह कारनामा सिर्फ ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था। दिसंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टार्क 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं।
मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का कारनामा जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) , ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), चमिंडा वास (श्रीलंका), शॉन पोलॉक (साउथ अफ्रीका), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), इशांत शर्मा (भारत), वसीम अकरम (पाकिस्तान) और मखाया एंटिनी (साउथ अफ्रीका) ने किया है। अब इस क्लब में नया नाम मिचेल स्टार्क का शुमार हो गया है।
400 विकेट की दहलीज पर स्टार्क
मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 396 विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज को 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक सिर्फ 3 गेंदबाज ही टेस्ट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन शामिल हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज
- शेन वॉर्न – 708
- ग्लेन मैक्ग्रा – 563
- नाथन लियोन – 562
- मिचेल स्टार्क – 396
- डेनिस लिली – 355
ऑस्ट्रेलिया की नजरें क्लीन स्वीप पर
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें अब तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत के साथ वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर लगी हैं। तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 225 रनों पर सिमट गई है। वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत ने आखिरी मुकाबला हारकर भी जीत ली सीरीज, इंग्लैंड ने किया अपना तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज
VIDEO: आकाश दीप ने ठंडा कर दिया आर्चर का खौफ, खेला ऐसा शॉट खुला रह गया इंग्लैंड प्लेयर्स का मुंह