यानिक सिनर ने जीता विंबलडन 2025 का खिताब, फाइनल में कार्लोस अल्काराज को दी करारी मात


Jannik Sinner
Image Source : AP
यानिक सिनर

विंबलडन 2025 में मेंस सिंगल्स का फाइनल 13 जुलाई को खेला गया। फाइनल मुकाबले में स्पेनिश प्लेयर कार्लोस अल्काराज और इतालवी प्लेयर यानिक सिनर आमने-सामने थे। इस मैच में यानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। सिनर विंबलडन मेंस सिंगल का फाइनल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। वहीं कार्लोस अल्काराज को पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दूसरे वरीय अल्कराज का लगातार 24 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म हो गया है।

पहला सेट हारने के बाद सिनर ने की जबरदस्त वापसी

फाइनल मैच की बात करें तो मैच की शुरुआत में अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अपना दबदबा बनाया, लेकिन सिनर ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी के तीन सेट्स में शानदार खेल दिखाते हुए अल्काराज को पीछे छोड़ दिया। यानिक सिनर ने लगातार तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। ये उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम है।

सिनर ने लिया फ्रेंच ओपन का बदला

23 साल के सिनर 1968 के बाद से सेंटर कोर्ट पर ट्रॉफी उठाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्काराज ने पांच घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। उस फाइनल में उन्होंने आखिरी चरण में बाजी मारी थी, लेकिन विंबलडन के फाइनल मैच में वह ऐसा करने में नाकाम रहे।

सेमीफाइनल में सिनर और अल्काराज ने किया था शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी बार विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं सिनर ने नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल किया था। अल्काराज के पास आज अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मौका था, लेकिन वह फाइनल में सिनर के हाथों मात खा गए।

यह भी पढ़ें:

चरम पर पहुंच चुका है लॉर्ड्स टेस्ट मैच का रोमांच, 6 विकेट 135 रन, किसके पाले में जाएगा ये मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में पहली बार किया ऐसा, अंग्रेज बल्लेबाजों की उड़ाईं धज्जियां





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *