
शोएब बशीर
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में फिलहाल चौथे दिन का खेल जारी है। चौथे दिन के खेल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लिश टीम के स्पिनर शोएब बशीर को टेस्ट मैच में तीसरे दिन उनके उंगली में चोट लगी थी। उनके चोट पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। शोएब बशीर इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इसका फैसला मैच के दौरान लिया जाएगा। वहीं उनके बॉलिंग करने पर फैसला भी चोट की गंभीरता को देखते हुए लिया जाएगा।
डॉक्टर्स की निगरानी में हैं शोएब बशीर
शोएब बशीर को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि बाईं उंगली में चोट लगने के बाद, शोएब बशीर पर डॉक्टर्स अभी नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद है कि वह इस टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे। तीसरी पारी में वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला समय आने वाले समय में लिया जाएगा। वहीं चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला इस मैच के खत्म होने के बाद लिया जाएगा।
गेंद पकड़ने के दौरान चोटिल हुए शोएब बशीर
आपको बता दें कि बशीर को ये चोट तीसरे दिन भारत की पहली पारी के 78वें ओवर में लगी। उस ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक गेंद को बशीर की तरफ मारा। इस गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनकी उंगलियों पर चोट लग गई। बशीर चोट लगने के बाद तकलीफ में नजर आए और तुरंत फिल्ड से बाहर चले गए। बशीर के बाहर जाने के बाद इंग्लैंड के अनुभवी प्लेयर जो रूट ने ओवर पूरा किया।
जारी टेस्ट सीरीज में शोएब बशीर ने किया है शानदार प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज में बशीर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 59.44 की औसत से 9 विकेट हैं। बशीर ने ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले केएल राहुल को आउट किया था। अगर बशीर इस चोट की वजह से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह लियाम डॉसन, जैक लीच या रेहान अहमद में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें
जैक क्रॉली की हरकत पर भड़कने के बजाय सपोर्ट में उतरा पूर्व कप्तान, टीम इंडिया को दे डाली नसीहत
कोच ने T20I सीरीज जीत का श्रेय WPL और घरेलू क्रिकेट को दिया, श्री चरणी को बताया नई खोज
