
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। अब भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा।
लॉर्ड्स के मैदान पर 136 रन है भारत का टेस्ट में हाईएस्ट चेज
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर चेज करते हुए एक ही टेस्ट मैच जीता है और वह भी साल 1986 में। उस समय टीम इंडिया ने 136 रनों का टारगेट चेज किया था, जो लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में उसका सफल रन चेज है। उस मैच में कपिल देव ने दमदार खेल दिखाया और कुल 5 विकेट हासिल किए थे। उनकी वजह से ही पांच विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका
अब इंग्लैंड की टीम ने भारत ने को जीतने को 193 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ये टारगेट हासिल कर लेती है, तो वह लॉर्ड्स के मैदान पर अपना सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर लेगी और इतिहास रच देगी। अभी टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल और करुण नायर मौजूद हैं। इसके बाद शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। ये तीनों ही प्लेयर्स अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया टारगेट आसानी से हासिल कर सकती है।
लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैच जीत चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर अभी तक कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की और 12 मैच हारे हैं, जबकि चार ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां पर 1986 में कपिल देव की कप्तानी में, 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में और साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच जीता था। अब गिल के पास भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें:
सभी भारतीय प्लेयर्स से आगे निकल गए बुमराह, एक झटके में तोड़ा अनिल कुंबले का कीर्तिमान
वाशिंगटन सुंदर तो छुपे रुस्तम निकले, चार बड़े विकेट लेकर टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पहुंचाया टॉप पर