
26 करोड़ के बजट में कमाए 177 करोड़
साउथ की फिल्में देखने का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म इंडस्ट्री ने बीते सालों में दर्शकों के सामने बेहतरीन कहानी पेश कर यह साबित कर दिया है कि बजट और बड़े-बड़े से फिल्में हिट नहीं होती है। तेलुगु, तमिल और कन्नड़ के अलावा मलयालम फिल्में भी सिनेमाघरों और ओटीटी पर जमकर तहलका मचा रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही मलयालम फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2023 में रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। महज 26 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही मात्र 25 से 30 दिनों में 177 करोड़ की कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर दिया था। मशहूर निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए ऑफिशियल एंट्री भी मिली थी।
कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई
2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी पर बनी इस साउथ की फिल्म ने सभी को भावुक कर दिया था। अपने बजट से नौ गुना ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का नाम ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ है। दर्शकों को ये फिल्म इतनी पसंद आई थी कि कई बॉलीवुड फिल्मों को दरकिनार करके इंडिया की स्पेशल जूरी ने इसे 96वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा था। 2002 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ के बाद ये पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में बेस्ट विदेशी फिल्म की श्रेणी में एंट्री मिली थी। बिना किसी शोरगुल के रिलीज हुई इस फिल्म की चर्चा आज तक होती है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने साल 2023 नया रिकॉर्ड बनाया था। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी थी, जिसे बाद में हिंदी में भी रिलीज किया गया।
इस वजह से रिलीज में हुई देरी
फिल्म की कहानी में मेकर्स ने दिखाया था कि केरल में आई भयंकर बाढ़ की वजह से लोगों का कितना नुकसान हुआ था। इसमें बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से इंसान को अपनी सूझबूझ से सबकुछ संभालते हुए दिखाया गया। फिल्म ऐसे लोगों को दिखाती है जो मजबूरी में अपनों को बचाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं। फिल्म में टोविनो थॉमस, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली है। इनके अलावा कुंचाको बोबन, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल ने भी इसमें नजर आए। इस धांसू फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कोरोना वायरस फैल गया था और इस वजह से शूट रोक दिया गया था।