IND vs ENG: केएल राहुल का आया गिल-क्राउली की बहस पर बयान, इंग्लैंड की घटिया हरकत पर दिखाया उनको आईना


IND vs ENG Lords Test Match
Image Source : INDIA TV
भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स टेस्ट मैच

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो मैदान पर माहौल ही बदल गया था। इंग्लैंड की टीम को तीसरे दिन जब उनकी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो लगभग 6 मिनट का खेल बाकी था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश कम से कम 2 ओवर्स गेंदबाजी करने की थी, लेकिन इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली की हरकतों के चलते भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी करने में कामयाब हो सकी।

इसी को देखकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल जो अक्सर फील्ड पर थोड़ा शांत दिखते हैं वह अपना आपा खो बैठे और क्रॉली के साथ मैदान पर भिड़ गए। इसी बीच टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी काफी गुस्से में दिखाई दिए। अब इस पूरी घटना पर भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का बयान आया है जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से शुभमन गिल सहित टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को इतना गुस्सा आ गया।

हम कम से कम 2 ओवर्स गेंदबाजी करना चाहते थे

केएल राहुल जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए उन्होंने गिल और क्रॉली के बीच हुए बवाल के बारे में पूछे जाने कहा कि बिल्कुल हम कम से कम 2 ओवर्स गेंदबाजी करना चाहते थे। उस समय खेल खत्म होने में 6 मिनट का समय बचा था और ऐसे में आप आसानी से 2 ओवर्स फेंक सकते हैं। हम सभी काफी उत्साहित थे क्योंकि हमें ये पता था कि किसी भी बल्लेबाज के लिए ये समय काफी कठिन होता है। हमें उम्मीद थी कि हम कम से कम एक विकेट दिन का खेल खत्म होने पर हासिल कर सकते हैं, जो हमारे लिए काफी अच्छा होता।

आखिर हुआ क्या तीसरे दिन के आखिरी ओवर में

तीसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर को लेकर बात की जाए तो वह उसमें टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की जिसमें पहली गेंद जो ऑफ स्टंप के बाहर गिरी थी, उसे जैक क्रॉली ने छोड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर क्रॉली ने फ्लिक शॉट खेलते हुए 2 रन बनाए। तीसरी गेंद से जब बुमराह फेंकने ही जा रहे थे तो क्रॉली अपनी क्रीज से हट गए और साइट स्क्रीन की तरफ इशारा करते हुए कुछ बोले, जिसको लेकर बुमराह काफी नाराज दिखे। इसी दौरान भारतीय कप्तान सहित अन्य प्लेयर्स ने भी क्रॉली को घेर लिया। चौथी गेंद को क्रॉली ने फिर डिफेंस करते हुए कोई रन नहीं बनाया।

ओवर की पांचवीं गेंद जिसके बाद अचानक काफी माहौल गरमा गया, जिसमें जैक क्रॉली ने बुमराह की इस बॉल को जो ऑफ स्टंप पर थी उसे ठीक अपनी आंख के नीचे खेला, लेकिन इसी दौरान वह अपना हाथ झटकते हुए विकेट से हट गए और ग्लव्स उतार दिए। क्रॉली ने जैसे ही ये किया उसके बाद शुभमन गिल जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे वह काफी गुस्से में दिखाई दिए जिसमें साफतौर पर इसे समय बर्बाद करना समझा गया। क्रॉली ने जब फीजियो ने इसके बाद फीजियो को अंदर बुलाया और फिर आखिरी गेंद खेलने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए। इस दौरान बेन डकेट जो दूसरे छोर पर खड़े थे उन्हें भी भारतीय प्लेयर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

ये भी पढ़ें

T20I क्रिकेट में टूटा विश्व कप मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही मुकाबले में बिना शतक लगे बने इतने रन

लॉर्ड्स में छा गए रवींद्र जडेजा, इस मामले में कर ली वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *