
केएल राहुल और ऋषभ पंत
हम सभी को बचपन से सिखाया गया है कि लालच करना बुरी बात है, लेकिन कहीं ना कहीं सभी से गलती हो जाती है। ऐसा ही कुछ भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में पहले सेशन के दौरान देखने को मिला जब केएल राहुल अपना शतक पूरा करने से सिर्फ एक रन दूर थे और लंच से ठीक पहले फेंके जा रहे ओवर में ऋषभ पंत ने उन्हें स्ट्राइक देने के चक्कर में एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन उन्हें रन आउट होकर वापस जाना पड़ा। टीम इंडिया के लिए ये सेशन काफी अच्छा जा रहा था, लेकिन पंत के विकेट ने इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का मौका जरूर दे दिया। वहीं अब इस रन आउट पर केएल राहुल का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने लंच से पहले शतक पूरा करने के लालच में अहम विकेट गंवा दिया।
कोई भी अपना विकेट इस तरह से नहीं गंवाना चाहता
केएल राहुल जिन्होंने लंच के बाद तीसरे दिन के खेल में अपना शतक तो पूरा किया लेकिन उसके बाद वह 100 रन के स्कोर पर आउट हो गए। केएल राहुल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रन आउट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कुछ ओवर पहले मेरी और पंत की बातचीत हुई थी और मैंने उनसे कहा था कि अगर मौका मिला तो मैं लंच से पहले अपना शतक पूरा करने की कोशिश करूंगा। बशीर के उस ओवर में मुझे लगा कि मेरे पास अच्छा मौका है लेकिन एक रन लेने के प्रयास में हमने पंत का विकेट गंवा दिया। पंत सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे, ताकि मैं स्ट्राइक पर आ सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ये हम दोनों के लिए काफी निराशाजनक था, क्योंकि कोई भी इस तरह से अपना विकेट नहीं गंवाना चाहता।
रिएक्शन-टाइम ट्रेनिंग से मिली मदद
इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का हमेशा बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने इसके पीछे का भी राज खोला। राहुल ने कहा कि वह पिछले 2 सालों से रिएक्शन-टाइम ट्रेनिंग के लिए एक्सपर्ट से मदद ले रहे हैं। इस तरह की ट्रेनिंग फॉर्मूला-1 ड्राइवर्स करते हैं और इससे आपको काफी मदद भी मिलती है, जिससे आपका रिएक्शन करने का समय काफी सुधर जाता है।
ये भी पढ़ें
4 खिलाड़ियों की अचानक कीवी टीम में हो गई एंट्री, 1 साल बाद T20I खेलेगा धाकड़ बल्लेबाज
IND vs ENG: 2 साल से टीम इंडिया से बाहर, फिर भी वापसी का इंतजार, इंग्लैंड पहुंचकर कही दिल की बात