VIDEO: दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रियों की राह में बिछाए गए कांच के टुकड़े, मचा हड़कंप


कावड़ मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े

कावड़ मार्ग पर मिले कांच के टुकड़े

दिल्ली के शाहदरा इलाके में शिव भक्त कावड़ियों के लिए आरक्षित कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। चिंतामणि चौक से शाहदरा फ्लाईओवर पर तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिले। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद मंत्री ने स्थानीय विधायक संजय गोयल को मौके पर भेजा। विधायक के मुताबिक, कांवड़ मार्ग पर छोटे-छोटे कांच के टुकड़े मिले।

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस

इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया और पूरी मार्ग की सफाई की जा रही है। संजय गोयल का कहना है कि शुक्रवार को भी इस कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिले थे, जिसकी सफाई कराई गई थी। लेकिन शनिवार को दोबारा कावड़ यात्रियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिले, जिससे लगता है कि साजिशन इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी गई है और दिल्ली पुलिस पूरे मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में कांच के टुकड़े कावड़ मार्ग पर बिखरे हुए मिले हैं।

शाहदरा फ्लाईओवर तक कांच के टुकड़े मिले

फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि हरिद्वार से शिवभक्त कावड़ियों की यात्रा शुरू हो चुकी है और उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कावड़ यात्रियों के लिए रास्ते रिजर्व किए गए हैं, ताकि उनकी यात्रा सुगमता से पूरी हो सके। इसी कड़ी में दिल्ली के शाहदरा इलाके में भी दिलशाद गार्डन से शाहदरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने कावड़ मार्ग को आरक्षित किया है। एक लेन को पूरी तरीके से कावड़ यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है और इसी मार्ग पर झिलमिल के पास से शाहदरा फ्लाईओवर तक कांच के टुकड़े मिले हैं,  जिसे लेकर हंगामा मच गया है।

विधायक संजय गोयल ने बताया बड़ी साजिश 

स्थानीय विधायक संजय गोयल ने इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है और दिल्ली पुलिस से इसकी गहन जांच की मांग की है। स्थानीय विधायक का कहना है कि यह जिस कांवड़ यात्रियों पर सरकार फूल बरसाने की तैयारी कर रही है, उसी कावड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिछाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियो ने फिर ढाया कहर, महिलाओं समेत 66 लोगों को मौत के घाट उतारा

पटना में स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या, कंकड़बाग में बदमाशों ने की हवाई फायरिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *