
राधिका यादव की हत्या मामला
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में उसकी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि राधिका की हत्या की प्लानिंग पिछले तीन दिनों से की जा रही थी। पूरी प्लानिंग के तहत राधिका को मौत के घाट उतारा गया। राधिका के पापा ने उसको मारने के लिए पिस्टल लाए थे। उसने बताया कि राधिका के भाई को प्लानिंग के साथ बाहर भेजा गया था। मां को किसी और कमरे में रखा गया।
इससे पहले भी हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बता रही थी कि उसकी राधिका के साथ गहरी दोस्ती थी और लंबे समय से वह साथ में गेम खेलते थे। हिमांशिका ने बताया था कि राधिका पर उसके परिवार की तरफ से बहुत सारे प्रतिबंध लगे हुए थे। हिमांशीका ने यह भी बताया कि राधिका को वीडियो शूट करने का बहुत शौक था, लेकिन उसके परिवार वाले इसे पसंद नहीं करते थे, इसे लेकर राधिका पर कड़ी नजर रखी जाती थी।
पिता के दावे पर उठे सवाल
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की सनसनीखेज हत्या का मामला हर दिन नए खुलासे के साथ और भी उलझता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय राधिका के सीने में सामने से चार गोलियां मारी गई थीं। यह तथ्य चौंकाने वाला है क्योंकि हत्या के आरोपी और राधिका के पिता दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी पर पीछे की तरफ से पीठ पर गोलियां चलाई थीं। इस विरोधाभास ने मामले की जांच को और अधिक जटिल बना दिया है।
“राधिका की अकादमी नहीं थी”
राधिका यादव गुरुग्राम की एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं और उन्होंने इस खेल में कई मेडल जीतकर अपना नाम बनाया था। हालांकि, कंधे में लगी एक चोट के कारण वह टेनिस में अपना करियर आगे नहीं बढ़ा सकीं। खेल से दूर होने के बाद राधिका ने हार नहीं मानी और अपनी एक टेनिस अकादमी खोल ली, जहां वह बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देने लगीं।
जबकि गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को बताया कि पूर्व राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपनी अकादमी नहीं थी और वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं, जिस पर उनके पिता को आपत्ति थी।
ये भी पढ़ें-
RPF के शीर्ष पद पर पहली बार नियुक्त हुईं महिला अधिकारी, जानिए कौन हैं सोनाली मिश्रा
बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी और नेपाली भी, चुनाव आयोग की वेरिफिकेशन ड्राइव में खुली पोल