अमृतसर के गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलते ही मची सनसनी


golden temple amritsar
Image Source : PTI
स्वर्ण मंदिर, अमृतसर।

पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। इसे स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। इस बारे में हरमंदिर साहिब की प्रबंधक कमेटी ने पुलिस को शिकायत दी है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए धमकी दी है जिसमें कहा गया है कि RDX रखा हैं उड़ा देंगे।  

सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है दरबार साहिब

बता दें कि हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर या दरबार साहिब भी कहा जाता है, सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है। यह मंदिर सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी की तरफ से जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए यह ईमेल भेजा गया है। एस.जी.पी.सी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 

स्वर्ण मंदिर के अंदर टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात

धमकी के मिलने के बाद स्वर्ण मंदिर के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है। SGPC के सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने पुष्टि की है कि धमकी भरा ईमेल सोमवार को मिला। उन्होंने बताया कि ईमेल में RDX से उड़ाने की बात लिखी गई थी। उसमें समय भी लिखा है और सतर्क रहने को कहा गया है। ऐसा लगा रहा है जैसे डर और भ्रम फैलाने के लिए ऐसा किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

धमकी मिलने के बाद अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दक्षिण के राज्य से यह मेल एसजीपीसी को भेजी गई और एसजीपीसी की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जल्द ही इस मामले को हल कर लिया जाएगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हम स्टेट साइबर क्राइम और दूसरी एजेंसियों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस केस को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

(रिपोर्ट- विशाल शर्मा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *