इजरायल और हमास के बीच जंग में मरने वालों की संख्या 58 हजार के पार, बेहाल है गाजा का हाल


Israel Hamas War
Image Source : AP
Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग में गाजा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गाजा के कई इलाकों में इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों को ना तो खाना मिल पा रहा है और ना ही पानी। इतनी तबाही के बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के कहना है कि इजरायल और हमास के बीच 21 महीने से जारी युद्ध में अब तक 58 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। घायलों की संख्या एक लाख का पार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि जंग के दौरान कई शव इमारतों के मलबे में दबे हो सकते हैं।

इजरायल और हमास क्या चाहते हैं?

इस बीच गाजा में इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों में छह बच्चों सहित कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। इजरायल का कहना है कि वह युद्ध तभी समाप्त करेगा, जब हमास आत्मसमर्पण करेगा, हथियार डाल देगा और निर्वासन में चला जाएगा। हालांकि, हमास ऐसा करने से इनकार करता है। हमास का कहना है कि वह युद्ध समाप्त करने और इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी के बदले में शेष 50 बंधकों को रिहा करने को तैयार है, जिनमें से आधे से भी कम जीवित बताए जाते हैं। 

इजरायल ने दी है चेतावनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल की सेना कई मोर्चों पर जंग लड़ रही है। हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री ने दुश्मनों को बड़ी चेतावनी दी थी। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा था कि जो भी इजरायल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे जवाब मिलेगा। जो इजरायल पर हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा। 

Israel Hamas War

Image Source : AP

Israel Hamas War

गाजा में बिगड़ रहे हैं हालात

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि गाजा का मानवीय संकट नियंत्रण से बाहर हो रहा है। हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि चिकित्सा आपूर्ति, ईंधन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है। गाजा में लोग बेहद बुरे हाल में रहने को मजबूर हैं। 

ऐसे शुरू हुई थी जंग

ऐसे शुरू हुई थी जंग

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी। हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 बेकसूर आम लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने पलटवार शुरू किया है जो आज भी जारी है। 

यह भी पढ़ें:

S Jaishankar China Visit: जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात, कैलाश मानसरोवर यात्रा का किया जिक्र

गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन के दौरे पर जयशंकर, जानें 5 साल में कितने बदले दोनों देशों के रिश्ते

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *