इस राज्य के कई जिलों में 2 दिन होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट, 200 से अधिक सड़कें बंद


बारिश का अलर्ट
Image Source : PTI
बारिश का अलर्ट

भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में सोमवार और मंगलवार यानी दो दिन के लिए भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ इलाकों में और मंगलवार को शिमला, सोलन तथा सिरमौर में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 

जलापूर्ति और बिजली सेवाएं बाधित

साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार तक 12 में से कुछ जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, आपदा प्रभावित मंडी जिले की 157 सड़कों सहित कुल 208 सड़कें बारिश के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं, जबकि सोमवार सुबह तक 745 जलापूर्ति योजनाएं और 139 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। 

770 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

हिमाचल प्रदेश को चालू मानसून सीजन में पहले ही 770 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हो चुका है। एसईओसी ने बताया कि 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 13 जुलाई तक, 98 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 57 मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 41 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई जबकि 178 घायल हुए हैं और 34 लापता हैं। राज्य में 31 बार बाढ़, 22 बार बादल फटने और 18 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। 

अभी तक कहां-कहां कितनी हुई बारिश?

इस बीच, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और सिरमौर जिले के राजगढ़ में रविवार शाम से 72 मिमी बारिश हुई, जबकि खदराला में 42.4 मिमी, पच्छाद में 38 मिमी, मंडी में 26.4 मिमी, भुंतर में 22 मिमी, शिलारू में 14.2 मिमी, सेओबाग में 12.2 मिमी, शिमला में 11.5 मिमी और रोहड़ू में 10 मिमी बारिश हुई। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *