ऋषभ पंत के बोल्ड होते ही बन गया इतिहास, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ये कारनामा


rishabh pant
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत

India vs England Record: भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर हो और कोई रिकॉर्ड ना बने, ऐसा होता नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में जो कुछ भी हुआ, वो 21वीं सदी में पहली बार देखने के लिए मिला। इसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का बड़ा योगदान रहा। साल 2000 के बाद से लेकर अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ था, जो लॉर्ड्स के मुकाबले में देखने के लिए मिला। 

लॉर्ड्स टेस्ट में 14 बल्लेबाज हुए बोल्ड

लॉर्ड्स में जब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने जा रहा है। इस मैच में जैसे ही ऋषभ पंत दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन आउट हुए, इसी के साथ इस मैच में बोल्ड होने वाले बल्लेबाजों की संख्या 14 हो गई। साल 2000 से लेकर अब तक यानी इन करीब 25 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी एक मैच में 14 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हों, लेकिन इस मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। इसमें भारत और इंग्लैंड दोनों के खिलाड़ी शामिल हैं। 

पहली पारी में दोनों टीमों ने बनाया बराबर स्कोर

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा मुकाबला इसलिए भी अहम रहा, क्योंकि दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबर रन बनाए। ना तो एक भी रन ज्यादा और ना ही एक भी रन कम। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे, इसके बाद जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो उसने भी 387 रन बनाए। हालांकि एक वक्त उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय टीम कुछ ना कुछ रन की तो बढ़त ले लेगी, लेकिन टीम उसी स्कोर पर जाकर भारतीय पारी भी सिमट गई। ये काम भी करीब 10 साल बाद हुआ था। जब दोनों टीमों ने टेस्ट की पहली पारी में बराबर स्कोर खड़ा किया हो। 

अभी सीरीज के दो और मैच बाकी

भारत और इंग्लैंड के बीच इस लंबी सीरीज के तीन ही मैच अभी हुए हैं। दो मुकाबले अभी बाकी हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी मुकाबला होगा। अब देखना ये है कि आखिरी दो मैचों और कौन कौन से रिकॉर्ड बनते हैं। वैसे भी अभी तक जो कुछ हुआ है, उसके बारे में सोचा नहीं गया था, अब जो होगा, वो क्या होगा, वो भी देखा जाएगा। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *