तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली चाय दुकानदार की जान, बांका में दर्दनाक हादसे का वीडियो CCTV में कैद


banka accident
Image Source : INDIA TV
बांका में स्कूटी को टक्कर मारते चाय की दुकान में घुसी स्कॉर्पियो।

बिहार के बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक चाय दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकानदार मोहम्मद मुबारक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्कूटी सवार भी हुआ घायल

घटना सोमवार को बौसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ऊपरी टोला चिहार निवासी मोहम्मद मुबारक की चाय दुकान के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की स्पीड इतनी तेज थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद वह दुकान में जा घुसी, जिससे मुबारक को जबरदस्त चोट आई और स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार भी घायल हो गया है।

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर-

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर जताया आक्रोश 

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मोहम्मद मुबारक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को महाराणा चौक पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों परेशान रहे।

पुलिस ने क्या कहा?

सूचना मिलते ही बौसी इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार और बाराहाट पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। एक घंटे से अधिक समय तक चला यह जाम पुलिस की पहल से हटाया जा सका। बौसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- दीपक कुमार)

यह भी पढ़ें-

हादसे के बाद कार के उड़ चुके थे परखच्चे, फिर भी सड़क पर फुल स्पीड में दौड़ रही थी गाड़ी, Video देख दंग रह गए लोग

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ऑडी सवार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा; ड्राइवर गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *