
कांवड़ियों की सुरक्षा की मांग करने पहुंचे थे विधायक बालमुकुंद आर्चाय।
जयपुर: बीते दिनों जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद तोड़फोड़ और पथराव भी किया गया। वहीं अब इस हंगामे के बाद जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य रामगंज थाने पहुंचे। यहां वह कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा की मांग करने पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान थाने में विधायक बालमुकुंद आर्चाय खुद ही थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गए। वहीं पुलिसकर्मी उनके सामने बैठे दिखे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद से नया विवाद खड़ा हो गया है।
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए थाने गए थे विधायक
दरअसल, जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य हमेशा विवादों से जुड़े रहते हैं। अब उनसे जुड़ा एक नया विवाद सामने आ गया है। जयपुर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा की मांग करने के लिए रामगंज थाने में पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा। हालांकि इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य खुद थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठे रहे और पुलिसकर्मी उनके सामने वाली कुर्सी पर। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश।
दो समुदायों में झड़प के बाद सात लोग हिरासत में
बता दें कि जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पथराव भी किया गया, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों समुदायों के सात लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की टीम ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया और आगे से इस तरह की किसी भी घटना पर रोक लगाना सुनिश्चित किया। हालांकि इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।