बांका: इंस्टाग्राम पर प्यार, भागकर शादी, 5 महीने बाद महिला ने लगाई फांसी, अब आया फिल्मी मोड़


Reena
Image Source : INDIA TV
मृतक रीना

बिहार के बांका में एक महिला ने अपने पति को जलेबी लेने भेजा और कमरा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली। 5 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने भागकर दिल्ली में शादी की और बाद में गांव लौट आए। इसके बाद पति कमाने के लिए बाहर चला गया। वह लौटकर आया तो दोनों के बीच एक फोन कॉल को लेकर अनबन हुई और रात में महिला ने आत्महत्या कर ली।

घटना बभनगामा गांव की है, जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका रीना कुमारी की शादी फरवरी 2025 में बाबूलाल कुमार से हुई थी। दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान प्रेम हुआ। फिर दोनों ने दिल्ली जाकर शादी कर ली। कुछ समय बाद दोनों गांव लौटे। गांव में कुछ दिन साथ रहने के बाद बाबूलाल मजदूरी के लिए हैदराबाद चला गया, लेकिन पत्नी को गांव में सास-ससुर के पास ही छोड़ दिया। करीब पांच दिन पहले ही बाबूलाल घर लौटा था।

फोन पर बात करने को लेकर विवाद

रविवार को रीना ने कहा कि उसकी तबीयत खराब है। रीना ने कहा कि वह डॉक्टर के पास जाना चाहती है। बाबूलाल उसे डॉक्टर के पास दिखाने ले गया। दोनों स्थानीय चिकित्सक के पास जा रहे थे। इसी दौरान बाबूलाल ने रीना को किसी अन्य से फोन पर बात करते देखा। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई। रात करीब 9 बजे रीना ने पति से जलेबी लाने को कहा तो बाबूलाल बाजार चला गया। बाबूलाल जलेबी लेकर लौटता। इससे पहले घर में मौजूद बाबूलाल की मां ने फोन कर बताया कि रीना ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। बाबूलाल तेजी में घर लौटा और खिड़की से झांककर देखा तो रीना पंखे से लटकी मिली। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

रीना के परिजनों ने लगाए आरोप

रविवार रात 11 बजे रीना के परिजनों को फोन पर आत्महत्या की जानकारी दी गई। सोमवार सुबह रीना के मायके वाले ससुराल पहुंचे। रीना के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रीना के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की भी मांग करते थे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितना दहेजा मांगा जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

(बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

दरोगा ने 85% दृष्टिबाधित को बनाया लूट का आरोपी, लाठी को बताया हथियार, कोर्ट ने बरी कर 2 लाख मुआवजा दिलाया

दिल्ली: कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला, साजिश नहीं, ई-रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही है वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *