
कशिश कपूर।
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर ने अपने घर से नकदी गायब होने का पता चलने के बाद अपने हाउस हेल्पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बिग बॉस 18 और स्प्लिट्सविला 5 में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए मशहूर कशिश कपूर ने 9 जुलाई, 2025 को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने घरेलू सहायक सचिन कुमार चौधरी पर कथित तौर पर 7 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया था। कशिश कपूर के बयान और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रियलिटी शो स्टार ने अपनी मां को देने के लिए अलमारी में 7 लाख रुपये रखे थे। लेकिन 9 जुलाई को कपूर को पैसे नहीं मिले।
7 में से सिर्फ ढाई लाख ही मिले
9 जुलाई को जब कशिश ने अलमारी चेक की तो उसमें केवल 2.5 लाख रुपये मिले और बाकी रकम गायब थी। शक चौधरी पर गया, जो पिछले पांच महीनों से उनके घर में काम कर रहा था। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कथित तौर पर अपनी जेब से 50,000 रुपये निकाले और फिर घर से भाग गया। इसके बाद कशिश ने तुरंत कार्रवाई की, बिल्डिंग सिक्योरिटी को बुलाया और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचकर, उन्होंने औपचारिक रूप से भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। अंबोली पुलिस ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है।
कशिश ने शेयर किया वीडियो
अब कशिश कपूर ने इस चोरी के संबंध में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस घटना को लेकर बेहद इमोशनल लग रही हैं। कशिश इस वीडियो में कहती हैं- ‘मैंने उस शख्स पर भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरी भावनाओं और विश्वास, दोनों को ठेस पहुंचाई है और मैंने तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की है।’ उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने दावा किया था कि उसने गायब हुई राशि में से 50,000 रुपये लिए हैं। इस घटना को लेकर कशिश बेहद निराश हैं। उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक सार्वजनिक बयान भी जारी किया।
जिसके साथ परिवार जैसा व्यवहार किया, उसने धोखा दिया
कशिश आगे कहती हैं- ‘इससे मेरा विश्वास डगमगा गया है, मैंने उसके साथ अपने परिवार जैसा व्यवहार किया और उसने धोखा दिया। यह सिर्फ पैसों का मामला नहीं है, बल्कि पर्सनल स्पेस और विश्वास के हनन का मामला है।’ कशिश ने बताया कि संदिग्ध का पता लगाने के लिए पुलिस बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पहले अपने हाउस हेल्प पर शक नहीं था, जिसके चलते उनके लिए ये और भी ज्यादा चौंकाने वाला था।