‘मालिक’ ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़, राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया दबदबा


Maalik box office 3
Image Source : INSTAGRAM
मालिक बॉक्स ऑफिस डे 3

राजकुमार राव की नई गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। अच्छी शुरुआत करने वाली ‘मालिक’ की कमाई शनिवार और रविवार को भी ठीक-ठाक रही है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रविवार की कमाई शनिवार के बराबर ही रही, जिससे फिल्म अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा पाई। ‘मालिक’ की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा कमा लेगी।

मालिक बॉक्स ऑफिस डे 3

शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की और शनिवार को लगभग 5.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी गति पकड़ी। वहीं, राजकुमार राव की फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ, ‘मालिक’ ने अपने पहले हफ्ते में 14.25 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका कर दिया है। बता दें कि रविवार को, हिंदी (2D) स्क्रीनिंग के लिए शाम के समय औसत दर्शक 29.79 प्रतिशत पर पहुंच गया, जबकि रात के शो में 22.81 प्रतिशत दर्शक थे। सुबह के शो 8.05 प्रतिशत पर धीमे रहे और दोपहर के शो में 22.43 प्रतिशत दर्शक ठीक-ठाक रहे।

मालिक की स्टार कास्ट

पुलकित द्वारा निर्देशित, ‘मालिक’ में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाया है। फिल्म में ‘बंगाली’ सिनेमा के दिग्गज प्रोसेनजीत चटर्जी, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और सौरभ सचदेवा भी हैं। सहायक कलाकारों में सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी शामिल हैं। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के साथ मिलकर किया है। रोमांटिक और कॉमेडी रोल के लिए मशहूर राजकुमार पहली बार खतरनाक गैंगस्टर के अवतार में दिखाई दिए।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *