
रानी चटर्जी भगवान शिव की भक्ति में दिखीं लीन
सावन का पहला सोमवार भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। ये दिन शिव जी की पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है जब श्रद्धालु सबकुछ भूल उनकी भक्ति में लीन हो जाते हैं। इस शुभ दिन पर लोग शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, अक्षत, शहद, सफेद फूल अर्पित करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भोलेनाथ का ध्यान करते हैं। इसी पवित्र माह के पहले सोमवार को अब मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी एक्ट्रेस सबिहा शेख उर्फ रानी चटर्जी ने भी भगवान शिव की पूजा की। साथ ही सोशल मीडिया पर शिवलिंग के साथ फोटो भी शेयर की।
मुस्लिम एक्ट्रेस शिव भक्ति में दिखीं लीन
सबिहा शेख उर्फ रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो भक्तिमय तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में रानी चटर्जी शिवलिंग को बड़ी श्रद्धा और प्यार से अपने हाथों में पकड़े दिख रही हैं। लोगों को उनकी यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही है। इस तस्वीर में वह सुर्ख लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रानी ने बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा, ‘सावन की शुभकामनाएं भोले बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करे 2025।’
सबिहा शेख कैसे बनी रानी चटर्जी
सबिहा शेख, जिन्हें उनके स्क्रीन नाम रानी चटर्जी से भी जाना जाता है। वह एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। वे ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ , ‘देवरा बड़ा सतावेला’ और ‘रानी नंबर 786’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक और खास वजह से अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। जी हां, वह मुस्लिम होने बाद भी खुद को शिव भक्त बताती हैं क्योंकि उन्हें महादेव की आराधना करने से सुकून मिलता है। रानी चटर्जी कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं की उन्होंने धर्म नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला की शूटिंग के दौरान मंदिर में एक सीन की शूटिंग हो रही थी, जिसमें मुझे अपना सिर फर्श पर पटकना था। उस समय वहां मौजूद मीडिया और भीड़ को देखते हुए, फिल्म के निर्देशक ने असली नाम के खुलासे से बचने के लिए, सबिहा का नाम रानी और उपनाम चटर्जी कर दिया था।’
