
बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद भी सड़क पर फर्राटे भरते दिखी कार
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है, जो लोगों को हैरत में डाल देता है। लेकिन इस बार जो वीडियो देखने को मिला, वह देख लोग हैरत में डूब गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक कार, जिसके परखच्चे उड़ चुके थे, वह सड़क पर इस तरह सरपट दौड़ रही थी, मानो कुछ हुआ ही न हो। इस वायरल वीडियो ने सिर्फ लोगों को दंग कर दिया।
क्षतिग्रस्त कार सड़क पर फुल स्पीड में दौड़ती हुई
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार सरपट दौड़ रही है। कार की हालत देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि ये कार चलने लायक भी है क्योंकि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। बैक विंडशील्ड पूरी तरह से गायब हो चुकी है, साथ ही कार पीछे से चपटी भी हो गई है। लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि ये कार न सिर्फ चल रही है, बल्कि पूरी स्पीड में सड़क पर दौड़ रही है। आसपास की गाड़ियां और राहगीर इस नजारे को देखकर हैरान थे। कुछ लोग तो अपने फोन निकालकर इस ‘अजूबे’ को रिकॉर्ड करने लगे। वीडियो में ड्राइवर का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन लोग उसकी हिम्मत और कार की जिद को देख दांतों तले उंगली दबा गए।
हादसे के बाद भी काम कर रहे थे कार के बेसिक पार्ट्स
वीडियो से साफ नहीं होता कि कार की ये हालत कैसे हुई। कुछ लोगों का अनुमान है कि ये किसी बड़े एक्सीडेंट का नतीजा हो सकता है, जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन ड्राइवर ने हार नहीं मानी और गाड़ी को चलाते रहने का फैसला किया। कुछ यूजर्स ने कमेंट में मजाक भी किया कि “ये कार तो जॉन सीना की तरह है—टूटेगी, लेकिन रुकेगी नहीं!” वीडियो में दिख रहा है कि कार की हालत भले ही खराब हो, लेकिन इसका इंजन और कुछ बेसिक पार्ट्स अभी भी काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से ये कार सड़क पर सरपट दौड़ रही है।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये कार तो इंजीनियरिंग का चमत्कार है! इतना डैमेज होने के बाद भी चल रही है!” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “ड्राइवर को मेडल देना चाहिए, इस गाड़ी का तो कोई जवाब ही नहीं है।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
कनाडा में नदी किनारे भारतीयों ने की गंगा आरती, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
