SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, इस तारीख को ATM, UPI, IMPS, NEFT सेवाएं रहेंगी बंद- चेक करें डिटेल्स


sbi, state bank of india, sbi atm, sbi atm services, sbi upi, sbi imps, sbi neft, sbi internet banki

Photo:FREEPIK यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं एसबीआई ग्राहक

देश के करोड़ों आम बैंक ग्राहकों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। इस महीने की 16 तारीख को न तो आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे और न ही यूपीआई के जरिए कोई लेनदेन कर पाएंगे। इतना ही नहीं, 16 जुलाई को आप IMPS, NEFT और RTGS से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे। जी हां, देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार, 14 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ये सभी जानकारी शेयर की है।

पूरी तरह से ठप रहेगा एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि बुधवार, 16 जुलाई को रात 01.05 बजे से लेकर रात 02.10 बजे तक यानी कुल 1 घंटा और 5 मिनट के लिए बैंक की यूपीआई, एटीएम, योनो, आईएमपीएस, आरआईएनबी (रिटेल इंटरनेट बैंकिंग), एनईएफटी और आरटीजीएस सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। स्टेट बैंक ने बताया कि ये सभी सेवाएं 02.10 बजे के बाद दोबारा शुरू हो जाएंगी और पहले की तरह ही सामान्य रूप से काम करेंगी। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि 16 जुलाई को रात 01.05 बजे से लेकर रात 02.10 बजे तक मेनटेनेंस से जुड़े काम किए जाने हैं, जिसकी वजह से ये सभी सेवाएं बंद रहेंगी।

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं एसबीआई ग्राहक

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि मेनटेनेंस का ये काम पहले से ही निर्धारित था। बैंक ने कहा है कि जिस समय सेवाएं बंद रहेंगे, उस दौरान यूपीआई के बजाय यूपीआई लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही, बैंक ने अपने ग्राहकों से इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी है। बताते चलें कि अब सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं देती हैं और उन्हें समय-समय पर अपने ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को मेनटेन और अपडेट करते रहना पड़ता है, जिस दौरान सिस्टम को मेनटेन और अपडेट किया जाता है, उस दौरान सेवाएं कुछ देर के लिए बंद कर दी जाती हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *