
सांकेतिक तस्वीर
रायपुर: अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमने प्रदेश के सभी जिलों में STF का गठन किया है। STF काम कर रही हैं और बड़ी संख्या में FIR भी दर्ज हुए हैं और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कार्रवाई अभी भी चल रही है। साथ-साथ हमने एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है-18002331905 और सबसे आग्रह किया है कि आपको जहां कोई भी घुसपैठिए दिखे इस नंबर पर आप कॉल करें और जानकारी दें। इसके बाद कार्रवाई होगी।
30 बांग्लादेशी घुसपैठिए असम भेजे गए
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य में कथित बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 30 ऐसे अवैध प्रवासियों को रायपुर से एक विमान से असम के गुवाहाटी भेज दिया ताकि उन्हें वापस भेजा जा सके। पुलिस ने बताया कि कथित बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनके निर्वासन के लिए असम-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित अवैध प्रवासियों को राज्य के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ से पकड़ा गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घुसपैठ के मामलों से निपटने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है। एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जहां भी घुसपैठिए पाए जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।
नक्सलियों ने दो शिक्षकों को मार डाला
वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर सरकारी स्कूलों में ‘शिक्षा दूत’ यानी अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत दो लोगों की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों हत्याएं सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात फरसेगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जिले के अंदरूनी इलाके में हुईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को वहां भेजा गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में से एक, विनोद माडे (28), जो फरसेगढ़ क्षेत्र के पिल्लूर गाँव का निवासी था, कोडापडगु गाँव के स्कूल में पढ़ाता था, जबकि सुरेश मेट्टा (29), जो टेकामेटा गाँव का रहने वाला था, स्थानीय स्कूल में तैनात था।
(पीटीआई इनपुट के साथ)