
जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम में 8 साल बाद जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई। अपने कमबैक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में एक यादगार जीत दिलाई। इस मैच को जीतने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर भारतीय टीम के बल्लेबाज जरूर टेंशन में आ जाएंगे। आर्चर ने अब सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में खेलने की इच्छा जताई है। अगर वह मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलते हैं तो वहां फिर उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
चोट की वजह से आर्चर नहीं खेल पाए हैं ज्यादा मुकाबले
आपको बता दें कि आर्चर चोटिल होने की वजह से अभी तक अपने करियर में ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। चोट की वजह से ही वह लंबे समय तक इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में वह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी कुछ भी साफ तौर से नहीं कहा जा सकता है। इंग्लैंड की मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को देखने के बाद उनके अगले मैच में खेलने पर फैसला करेगी। लेकिन इस बीच आर्चर ने ये साफ कर दिया है कि वह सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में खेलकर एशेज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं।
एशेज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं आर्चर
बीबीसी के हवाले से जोफ्रा आर्चर ने कहा कि अगर वे मुझे इजाजत दें तो मैं बाकी दो मैच भी खेल सकता हूं। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने कहा था कि मैं भारत के खिलाफ सीरीज और एशेज में खेलना चाहता हूं। इस सीरीज में खेल रहा हूं और मैं नवंबर में होने वाले एशेज सीरीज में खेलने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।
जोफ्रा आर्चर ने की ब्रैंडन मैकुलम की तारीफ
इस बातचीत के दौरान उन्होंने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की भी तारीफ की। आर्चर ने कहा कि जब से ब्रैंडन मैकुलम टीम के कोच बने हैं, इंग्लैंड ने शानदार क्रिकेट खेला है। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों की मानसिकता काफी बदली है। मैं भी इसी तरह से खेलना चाहता हूं। बाकी खिलाड़ियों की तरह मैं भी टीम की जीत में हमेशा अपना योगदान देना चाहता हूं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। अब इस मैच में आर्चर को खेलने का मौका मिलता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।