
सरदार जी 3 पर अनुपम खेर का रिएक्शन।
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो अपनी बात को रखने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। इन दिनों दिग्गज अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं, इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ अनुपम खेर ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है, जिसके चलते ये फिल्म उनके लिए और भी खास है। अनुपम खेर की ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और वह जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच उन्होंने दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर भी प्रतिक्रिया दी और डंके की चोट पर ऐसी बात कही, जिसे लेकर अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।
दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 विवाद पर अनुपम खेर का रिएक्शन
अनुपम खेर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर सिंगर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन फिल्म को रिलीज करने के दिलजीत के फैसले को लेकर जमकर बवाल हुआ और उन्हें बैन करने की भी डिमांड होने लगी। अब इस पूरे मुद्दे पर अनुपम खेर ने खुलकर बात की।
सरदार जी 3 पर क्या बोले अनुपम खेर?
अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 में हानिया आमिर की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने फिल्म को रिलीज करने के दिलजीत के फैसले पर बात करते हुए कहा- ‘यह उनका मौलिक अधिकार है और उसे अपने अधिकार का प्रयोग करने की पूरी आजादी है। उन्हें यह आजादी मिलनी भी चाहिए। हां, लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं ये कह सकता हूं कि उन्होंने जो किया, शायद मैं वो कभी नहीं करता।’
कला के लिए बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता- अनुपम खेर
देश की तुलना अपने अपने घर-परिवार और पाकिस्तान की तुलना पड़ोसी से करते हुए अनुपम खेर कहते हैं- ‘मैं कह सकता हूं, तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए तुम मेरे घर आकर परफॉर्म कर सकते हो। लेकिन, मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। मैं इतना महान नहीं हूं। मैं उन्हें पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उन्हें यह अधिकार भी नहीं दूंगा। मैं अपने घर में जिन नियमों का पालन करता हूं, वही अपने देश में भी करता हूं। मैं इतना महान नहीं हूं कि कला के लिए अपने परिवार को पिटते या अपनी बहन का सिंदूर मिटते देख सकूं। जो ऐसा कर सकते हैं उन्हें पूरी आजादी है।’
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म
अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। 18 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है और यह खेर का निर्देशन में डेब्यू भी होगा। उन्होंने इस फिल्म में एक अहम भूमिका भी निभाई है। इस फिल्म से शुभांगी दत्त डेब्यू कर रही हैं और उनके अलावा बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन, नासिर और करण टैकर जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले अनुपम खेर ‘मेट्रो इन द डिनो’ में नजर आए थे।