
स्कॉट बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद से कहर ढा दिया। स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सनसनी मचा दी। बोलैंड के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 27 रनों पर समेटने में सफल रही। इस तरह वेस्टइंडीज के नाम 1955 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
स्कॉट बोलैंड ने महज 2 ओवर में 2 रन देकर लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया। इसके सथ ही बोलैंड ने डे/नाइट पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहला गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले बोलैंड ने दो ओवर में एक मेडन ओवर के साथ हैट्रिक ली।
बोलैंड का नाम खास क्लब में शुमार
उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को 11 रन पर आउट किया, फिर अगली गेंद पर शमर जोसेफ को गोल्डन डक पर आउट किया। तीसरी गेंद पर जोमेल वार्रिकन को आउट करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने हैट्रिक लेते हुए कीर्तिमान रच दिया। स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज हैं। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह, नसीम शाह, केशव महाराज, गस एटकिंसन और नोमान अली ने WTC में हैट्रिक लेने का कमाल किया था।
मिचेल स्टार्क ने भी रचा इतिहास
स्कॉट बोलैंड ने जहां हैट्रिक लेते हुए नया इतिहास रचा तो वहीं मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में महज 9 रन देकर 6 विकेट अपनी झोली में किए। स्टार्क ने महज 15 गेंदों में 5 विकेट चटकाए। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के एर्नी टोशैक, स्कॉट बौलेंड और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज थी। तीनों गेंदबाजों ने 19 गेंदों पर ऐसा किया था। स्टार्क और बौलेंड की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को लगातार तीसरे टेस्ट में हराते हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
यह भी पढ़ें:
AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, अपने 100वें टेस्ट में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
WI को सिर्फ 27 रनों पर ढेर ऑस्ट्रेलिया ने तहलका मचा दिया, शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया