कनाडा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर फेंके गए अंडे, भारत सरकार ने इसे बताया दुर्भाग्यपूर्ण


Eggs were thrown at Lord Jagannaths Rath Yatra in Canada Indian government called it unfortunate
Image Source : FILE PHOTO
कनाडा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर फेंके गए अंडे

कनाडा के टोरंटों में 11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान इस रथ यात्रा में बाधा डालने की कोशिश की गई। दरअसल जिस वक्त ये रथयात्रा निकाली जा रही थी, उसी दौरान पास की ही बिल्डिंग से किसी ने अंडे फेंककर रथयात्रा को टारगेट करने की कोशिश की। बता दें कि फेंके गए अंडे भगवान जगन्नाथ के रथ के पास सड़क पर गिरे। टोरंटों में ही रहने वाली एक एनआरआई ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और कहा कि हमने रथ यात्रा नहीं रोकी, नफरत कभी भी विश्वास को नहीं हरा सकती है। रथयात्रा पर अंडे फेंके जाने का वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और त्योहार की भावना के खिलाफ बताया। भारत ने कनाडा सरकार से इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। बता दें कि पिछले काफी समय से कनाडा में हिंदुओं के निशाना बनाया जा रहा है। दो महीने पहले टोरंटो में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू विरोधी रैली निकाली थी। इस रैली में खालिस्तानियों ने 8 लाख हिंदुओं के वापस भारत भेजने के लिए नारे लगाए थे। वहीं 10 जुलाई को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई। खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

कई बार हिंदुओं पर हो चुका है हमला

इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसे लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि कपिल शर्मा खुद को हिंदुवादी बताता है। उसके कैफे पर दोबारा फायरिंग कर सकते हैं। बता दें कि कनाडा में सिखों की आबादी बहुत बड़ी है। ऐसे में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो बार-बार खालिस्तान के मुद्दे पर सिखों को भड़काने का काम कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह हमला किया गया है। इससे पहले कई बार हिंदुओं पर खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा चुका है। इसके अलावा भारत सरकार के अधिकारियों और दूतावासों के बाहर भी खालिस्तानियों द्वारा इस तरह के हमले देखने को मिल चुके हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *