
महिला से पूछताछ करती पुलिस
भारत के लोग अक्सर विदेशों में जाते रहते हैं। विदेश में आपका व्यवहार ही आपके देश की पहचान है। लेकिन एक महिला ने इस पहचान को धूमिल करने की कोशिश की। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पर यह आरोप लगाया गया है कि वह एक दुकान में घुसकर 7 घंटे तक शॉपिंग करती रही और हजारों डॉलर्स के समान उसने अपनी टोकरी में भर ली। इसके बाद वह महिला उन सामान को लेकर भागने के फिराक में थी। लेकिन इससे पहले वह दुकान से भाग पाती, उसे दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने रंगेहाथों पकड़ लिया और उसने तुरंत पुलिस बुला ली। पुलिस के आने के बाद महिला चोरी की बात से इनकार करने लगी और उन सामान के बदले पेमेंट करने की बात करने लगी। लेकिन पुलिस ने कहा कि इसके लिए अब काफी देर हो चुकी है और आपको हमारे साथ पुलिस स्टेशन चलना होगा।
महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
महिला और पुलिस के बीच की बातों का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसवालों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रही है और उनके सामने बार-बार चोरी की बात से इनकार कर रही है, लेकिन पुलिस है कि वह महिला की बात मान ही नहीं रही। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस महिला से उसकी आइडेंटिफिकेशन के लिए उसका पासपोर्ट मांग रही है, जिस पर महिला कहती है कि इस बैग में उसका पासपोर्ट नहीं है, जिस पर पुलिस कहती है कि उसे उनके साथ पुलिस स्टेशन चलना पड़ेगा, जिसके बाद महिला अपनी एक आई.डी. प्रूफ दिखाती है, जिसमें महिला का नाम जिमिशा अवलानी लिखा गया था।
1300 डॉलर का सामान लेकर भागने की फिराक में थी महिला
घटना 1 मई, 2025 को अमेरिका के इलिनोइस के एक टारगेट स्टोर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर इंटरनेशनल न्यूज रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसमें बताया गया कि जिमिशा अलवानी मैकहैमरी काउंटी स्टोर में सुबह 10 बजे के आसपास दाखिल हुई थी। स्टोर के कर्मचारियों को शुरू में कुछ भी असामान्य नहीं लगा। आखिरकार, शॉपिंग में लोग घंटों बिता देते हैं, लेकिन सात घंटे बाद, जब जिमिशा ने स्टोर में अपनी “शॉपिंग” पूरी कर ली, तो लॉस प्रिवेंशन टीम को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। जब देखा तो पता चला कि जिमिशा के कार्ट में $1,300 से अधिक मूल्य का सामान भरा हुआ था और वो भी बिना पेमेंट के।
महिला कर रही थी पुलिस को बरगलाने की कोशिश
जिमिशा स्टोर में घूमती रहीं, सामान इकट्ठा करती रहीं, और शायद सोच रही थीं कि कोई नोटिस नहीं करेगा। लेकिन टारगेट के हाई-टेक सर्विलांस सिस्टम और सतर्क कर्मचारियों की नजरें उन पर थीं। जैसे ही वह बाहर निकलने की कोशिश करने लगीं, लॉस प्रिवेंशन ने पुलिस को बुला लिया। कुछ ही मिनटों में, एक महिला पुलिस अधिकारी और दो पुरुष अधिकारी स्टोर में पहुँच गए। जिमिशा ने बार-बार पुलिस से गुहार लगाई, यह दावा करते हुए कि उनके पास सामान के लिए भुगतान करने के पैसे थे। जिमिशा ने सैकड़ों बार कहा कि “मैं इसे खरीद सकती हूँ!” पुलिस, खासकर महिला अधिकारी, उनके बहानों से प्रभावित नहीं हुई। एक प्वाइंट पर, अधिकारी ने तो यह भी पूछ लिया कि, “क्या आप अपने देश में भी ऐसे ही चोरी करती हैं?”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
कनाडा में नदी किनारे भारतीयों ने की गंगा आरती, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस