गुजरात में 1000 लोगों के खिलाफ FIR, 47 गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला


clash with police outside Sabar Dairy
Image Source : INDIA TV
साबरकांठा में साबर डेयरी के बाहर पशुपालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

गुजरात के साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के बाहर डेयरी किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक पूर्व विधायक समेत 1,000 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक ए. के. पटेल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार के हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है और कांग्रेस के पूर्व विधायक जशुभाई पटेल सहित अन्य की तलाश जारी है। 

पुलिसकर्मियों पर पथराव, डेयरी का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त

जशुभाई पटेल साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ या साबर डेयरी के निदेशक भी हैं। उन्होंने कहा कि कई डेयरी किसान हिम्मतनगर कस्बे के निकट परिसर के बाहर एकत्र हुए और दूध खरीद मूल्य में वृद्धि की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की, पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और डेयरी के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और चार पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के लगभग 50 गोले दागे। ’’

विधायक सहित 74 की पहचान

उन्होंने कहा कि हिम्मतनगर ‘ए’ डिवीजन पुलिस थाने में लगभग 1,000 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से विधायक सहित 74 की पहचान हो गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। ऐसा दावा किया गया था कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अशोक पटेल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत किसी बाहरी चोट के कारण नहीं हुई।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

‘आधी रात को नींद से अचानक उठते हैं, किसी से नहीं करते बात’, अभी कहां हैं प्लेन क्रैश में बचे विश्वास कुमार?

गुजरात: प्रशासन का सिरदर्द बनीं खराब सड़कें, पाटन कलेक्टर बोले- ‘बिटुमिनस से गड्ढे भरेंगे, कुछ दिन काम चल जाएगा’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *