टीम इंडिया की हार से इस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा नुकसान, अब अगला मौका मुश्किल


karun nair
Image Source : GETTY
करुण नायर

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया एक बार फिर सीरीज में पीछे हो गई है। सीरीज के दो मैच अभी हालांकि बाकी हैं, जिन्हें जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में किया जा सकता है, लेकिन ये काम इतना आसान भी नहीं है। इस बीच टीम इंडिया की हार से सबसे ज्यादा नुकसान एक भारतीय खिलाड़ी को हुआ है, उसका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा, ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि अगले मैच में उसे मौका मिलेगा कि नहीं। 

करुण नायर फिर रहे बुरी तरह से फ्लॉप

हम बात कर रहे हैं करुण नायर की। जिन्हें करीब आठ साल बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है, लेकिन वे इस मौके को भुना नहीं पा रहे हैं। अब तक उन्होंने लगातार तीन मैच खेल लिए हैं, लेकिन छह पारियों के बाद भी अभी तक वे कुछ ऐसा नहीं कर पाए हैं, जिसकी चर्चा की जाए। करुण नायर ने अपने टेस्ट डेब्यू के कुछ ही वक्त बाद तिहरा शतक लगाने का करिश्मा किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है, लेकिन उसके बाद वे उनके पास ​सि​फर है। 

एक तिहरे शतक के अलावा ये है हाल

आपको एक कमाल का आंकड़ा बताते हैं। करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उनके नाम शतक तो दूर की बात है, एक अर्धशतक तक नहीं है। इस एक पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी 12 पारियों में करुण नायर ने केवल 202 रन बनाए हैं। इसी एक तिहरे शतक की बदौलत करुण का टेस्ट औसत 40 के पार है। करुण ने अब तक 9 मैचों की 13 पारियों में 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.08 का रहा है।

अगला मैच मिला तो लकी होंगे करुण नायर

वैसे तो करुण नायर का बल्ला पहले और दूसरे मैच में भी नहीं चला था। पहला मैच तो ये मानकर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वापसी के बाद ये करुण का पहला मैच था। दूसरे मैच में चुंकि भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, इसलिए जो कमियां थीं, उन पर गौर नहीं किया गया। लेकिन तीसरा मैच गंवाने के बाद नहीं लगता कि करुण को किसी भी तरह की रियायत दी जाएगी। ​फिलहाल माना जाना चाहिए कि करुण को अगला मैच मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर मौका मिल जाए तो उनसे ज्यादा लकी और कोई नहीं होगा। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *