
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरु से एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कॉलेज की एक छात्रा के साथ उसके ही दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने दरिंदगी की। पुलिस ने छात्रा के साथ कई बार रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो लेक्चरर और उनके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
फिजिक्स का लेक्चरर नरेंद्र, बायोलॉजी का लेक्चरर संदीप और उसका दोस्त अनूप मंगलुरु जिले के मूडबिद्री कस्बे के एक प्राइवेट कॉलेज में काम करते हैं, जहां पीड़िता पढ़ती है। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र पीड़िता का करीबी था और उसे पढ़ाई के नोट्स मुहैया कराता था।
पुलिस शिकायत के अनुसार, नरेंद्र ने पहले पढ़ाई के नोट्स देने के बहाने छात्रा से संपर्क किया और लगातार मैसेज करके धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली। फिर उसने उसे बेंगलुरु में अनूप के कमरे पर बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कुछ दिनों के बाद दूसरा लेक्चरर करने लगा ब्लैकमेल
कुछ दिनों के बाद, बायोलॉजी के लेक्चरर संदीप ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया, तो उसने भी उसे ब्लैकमेल किया और दावा किया कि उसके पास नरेंद्र के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं। उसने भी अनूप के घर पर छात्रा के साथ रेप किया। इसके बाद अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में घुसने की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर धमकाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया।
लगातार यौन शोषण सहन नहीं कर पाई छात्रा
लगातार यौन शोषण सहन न कर पाने पर, आहत छात्रा ने बेंगलुरु में अपने माता-पिता से मिलने के दौरान यह बात बताई। परिवार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से संपर्क किया और फिर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दोनों शिक्षकों और अनूप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी अन्य छात्राओं को भी ब्लैकमेल करने और उनका यौन शोषण करने में शामिल रहा होगा।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में कैसे गायब हो गई त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ? रोते हुए पूछ रही मां-बताओ मेरी बेटी कहां गई
