बंद घर में क्रिकेट बॉल ढूंढने गया युवक, 10 साल पुराना कंकाल देख चौंक पड़ा, नोकिया फोन में थे 84 मिस्ड कॉल


Skeletal found in locked house in Hyderabad
Image Source : X
हैदराबाद में बंद घर में मिला कंकाल।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल एक ऐसे घर में चली गई, जो करीब 10 साल से बंद था। बाहर से देखने में ही यह घर किसी खंडहर से कम नहीं लग रहा था। बॉल ढूंढने के लिए घर में घुसा युवक किचन में पहुंच गया, जहां वह रेत में पड़े एक कंकाल को देख चौंक पड़ा। कंकाल बुरी तरह से सड़ चुका था और सिर्फ हड्डियों का कुछ हिस्सा ही दिखाई दे रहा था।

कंकाल के पास बिखरे पड़े मिले बर्तन

कंकाल के आसपास ढेर सारे बर्तन बिखरे पड़े थे, जिससे पता चल रहा था कि शायद यह कोई किचन ही है। युवक वे वहां का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। बाद में पता चला कि यह कंकाल इस घर के मालिक अमीर खान का है, जिनकी 2015 में मौत हो गई थी। अमीर की मौत के बाद उनके बच्चे और रिश्तेदारों ने उनके बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की। 

कैसे हुई मौत?

घटना हैदराबाद के नामपल्ली इलाके की है। यह घर अमीर खान का है, जिसके दस बच्चे हैं। उनमें से एक बेटा उस घर में रहता था, जबकि बाकी बच्चे बाहर रहते हैं। ACP किशन कुमार ने बताया कि, कंकाल देखकर पहले यह अंदाजा लगाया गया कि मरने वाले की उम्र 50 साल के करीब रही होगी। उन्होंने आशंका जताई कि उसकी मौत कुछ साल पहले हुई होगी क्योंकि हड्डियां भी टूट रही थीं। ऐसा लगता है कि मौत स्वाभाविक थी क्योंकि वहां कोई संघर्ष या खून के निशान नहीं थे। जांच के बाद पता चला कि यह कंकाल अमीर खान का ही था। 

कंकाल के पास मिला नोकिया फोन

मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में चौंकाने वाले साक्ष्य मिले हैं। कंकाल के पास पुलिस को नोकिया का एक पुराना फोन भी मिला है। इसके अलावा आसपास कुछ पुराने नोट भी पड़े थे, जिन्हें नोटबंदी के बाद बंद कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि अमीर के कंकाल के पास मिले नोकिया के फोन की बैटरी खत्म हो गई थी। फोन चार्ज करने पर जब इसे ऑन किया गया, तो देखा फोन में 84 मिस्ड कॉल पड़ी थीं, जो 2015 की थीं। ऐसे में मुमकिन है कि अमीर की मौत 2015 में हुई होगी। हालांकि मृत व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने उसके अवशेषों को फॉरेंसिक लैब भेजा है।

छोटे भाई ने अंगूठी और शॉर्ट्स की पहचान की

एसीपी ने बताया कि अमीर के छोटे भाई शादाब ने कंकाल के अवशेषों पर मिली एक अंगूठी और शॉर्ट्स की पहचान की। शादाब ही घर के आसपास की दुकानों से किराया वसूलता था। 

यह भी पढ़ें-

फिजिक्स और बायोलॉजी के लेक्चरर ने छात्रा से रेप किया, VIDEO बनाया, फिर दोस्त ने भी की दरिंदगी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *