
इश्तियाक खान।
फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना कोई आसान काम नहीं, वो भी तब जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से ना हों। बॉलीवुड पर राज करने का सपना लेकर आने वाले कई कलाकारों को नाम और पहचान हासिल करने के लिए सालों कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे ही एक स्टार ने हाल ही में अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और उन दिनों का खुलासा किया जब उसे अपनी रोजी रोटी के लिए अंडे का ठेला लगाना पड़ा। अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके इस एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा था जब इसके पास चाय तक के पैसे नहीं थे। हम बात कर रहे हैं 49 साल के इश्तियाक खान की, जिन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया और फिर लोगों को पढ़ाया भी और जहां पढ़ाते थे वहां ऑमलेट भी बेचते थे।
जब अंडे के स्टॉल पर पहुंच गया स्टूडेंट
इश्तियाक खान ने हिंदी रश के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया। इश्तियाक अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा- ‘शाम के समय, हममें से कुछ अंडों का स्टॉल लगाते थे। मैं कॉलेज से भी प्ले और डांस परफॉर्मेंस के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेता था। एक दिन, मेरा एक स्टूडेंट मेरे स्टॉल पर आया और अपने ‘सर’ को अंडे बेचते देखकर वह हैरान रह गया। मैंने जैसे ही अपने स्टूडेंट को देखा मैं शर्मिंदा हो गया। मैं ये नहीं समझ पा रहा था कि स्कूल में कैसे मुंह दिखाऊंगा। बच्चे मेरा सम्मान करते थे। तो अगले दिन मैं स्कूल ही नहीं गया।’
दोस्त की सीख काम आई
इश्तियाक आगे बताते हैं- ‘वो बच्चा फिर आया, इस बार अपने पिता के साथ। वो अपने पिता के साथ स्कूटर पर आया था और उसने अपने पिता से मेरा परिचय कराते हुए कहा, ‘ये हमारे शिक्षक हैं।’ पिता ने मेरी तरफ देखा, लेकिन कुछ नहीं बोले। तब मेरे एक सीनियर ने मुझसे कहा कि मुझे इस काम को लेकर शर्म नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा- ‘तुम चोरी तो नहीं कर रहे हो? फिर शर्म किस बात की?’
दोस्तों ने कभी छोटा महसूस नहीं कराया
इश्तियाक खान कहते हैं कि वह एक छोटे शहर में पले बढ़े हैं और उन्हें उनके माता-पिता ने हमेशा दूसरों का सम्मान करना और प्यार करना सिखाया है। इश्तियाक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘मेरे सभी दोस्तों को पता था कि मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उनमें से किसी ने कभी मुझसे चाय के लिए पैसे देने को नहीं कहा। मेरे इर्द-गिर्द हमेशा अच्छे लोग रहे, जिसके चलते मैं भी अच्छा इंसान बन पाया। मेरे दोस्तों ने कभी मुझे छोटा महसूस नहीं कराया। उन्होंने कभी मुझे ऐसा एहसास नहीं कराया कि उनकी चीजों पर मेरा अधिकार नहीं है।’
मुंबई आने पर लगा बड़ा झटका
इश्तियाक ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मेरी सभी से दोस्ती थी, अमीर बच्चों से भी और उन लोगों से भी जिनसे लोग बिल्कुल भी बातचीत नहीं करते थे… मुंबई आने पर मुझे बड़ा झटका लगा। यहां, कुछ लोग दलितों और मुसलमानों को घर किराए पर नहीं देते थे… यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा कल्चरल झटका था।”
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं इश्तियाक खान
इश्तियाक बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं और इनमें अजय देवगन से लेकर रणबीर कपूर तक जैसे सुपरस्टार शामिल हैं। इश्तियाक रणबीर कपूर की तमाशा, विद्युत जामवाल की कमांडो, पुलकित सम्राट-अली फजल स्टारर फुकरे रिटर्न्स और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।