
Share Market today: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में चार ट्रेडिंग डे की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक चढ़कर 82,570.91 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक की बढ़त के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी रही। वहीं एचसीएल टेक के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टाटा स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
