12 साल पहले आई फिल्म, 41 करोड़ के बजट में कमाए 168 करोड़, फिर मुनाफा कमाने की जुगत में मेकर्स


bhaag milkha bhaag
Image Source : INSTAGRAM
री-रिलीज होगी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म।

सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ से लेकर तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की ‘लैला मजनू’ तक पिछले कुछ महीनों में कई फिल्मों को री-रिलीज किया गया और दूसरी पारी में इन फिल्मों ने जबरदस्त करिश्मा दिखाया। इसके बाद तो जैसे फिल्मों को री-रिलीज करने का चलन ही चल पड़ा। कई बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया और अब एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। हम बात कर रहे हैं फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ की, जो इस हफ्ते बड़े पर्दे पर एक बार फिर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फरहान अख्तर की भाग मिल्खा भाग फिर हो रही है रिलीज

भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित यह प्रतिष्ठित बायोग्राफिकल ड्रामा, 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ कौसी ओर्फाहली, पवन मल्होत्रा, सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था और इसे प्रसून जोशी ने लिखा था। इस डॉक्यूड्रामा फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था।

कब री-रिलीज हो रही है भाग मिल्खा भाग?

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 12 साल पहले 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 168 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म की IMDb रेटिंग भी बेहद जबरदस्त है। फिल्म को 10 में से कुल 8.2 स्टार मिले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस ये जानने को बेताब हैं कि आखिर ये फिल्म सिनेमाघरों में कब री-रिलीज हो रही है। तो आपको बता दें कि भाग मिल्खा भाग 18 जुलाई को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फैन हुए खुश

सोशल मीडिया मैसेजिंग एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके, पीवीआर आईनॉक्स ने सोमवार, 14 जुलाई, 2025 को यह घोषणा की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “लीजेंड फिर से दौड़ता है! भाग मिल्खा भाग बड़े पर्दे पर लौट रहा है। हमारे क्यूरेटेड शो के साथ फ्लाइंग सिख की प्रेरक यात्रा को फिर से जीएं! भाग मिल्खा भाग 18 जुलाई को पीवीआर आईनॉक्स में फिर से रिलीज हो रही है!” सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इस घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “मैं इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं इसके होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बेहतरीन फैसला, खेलों पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म।”

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *