VIDEO: बीच मझधार में फंसे थे पिकनिक मना रहे 6 लोग, एक-एक कर बहते चले गए, सिर्फ 1 को बचाया जा सका


तेज बहाव में फंसकर पांच लोग बहे

तेज बहाव में फंसकर पांच लोग बहे

राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही आसमानी बारिश आफत बनकर बरस रही है। इस बीच, कोटा जिले के निमोदा हरिजी गांव से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। चंबल नदी में अचानक आए तेज उफान की वजह से माता के मंदिर के पास पिकनिक मनाने गए छह लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिनमें से पांच लोग पानी में बह गए। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया है।

पिकनिक मनाने गए थे

जानकारी के अनुसार, निमोदा हरिजी गांव निवासी बंशीलाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों पांचूलाल, रमेश, आशु, संजय, देवकीनंदन और धर्मराज के साथ निमोदा हरिजी चौथ माता मंदिर के स्थान पर पिकनिक मनाने गए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और सभी पानी के तेज बहाव में फंस गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक सभी एक-दूसरे को पकड़े चट्टानों पर खड़े रहे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि एक-एक कर छह में से पांच लोग उसमें बह गए।

पानी के बहाव में बह गए

पांचूलाल, रमेश, संजय, आशु, देवकीनंदन और धर्मराज दुर्भाग्यवश पानी के बहाव में बह गए, जबकि बंशीलाल को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अनिल चौधरी, तहसीलदार प्रीतम कुमारी, विकास अधिकारी डॉ. भानु मौली मौर्य, बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर, एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पानी में बहे सभी पांच लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के इस बड़े स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

हत्या या हादसा? पटना से लापता बैंक मैनेजर की रहस्यमय मौत, कुएं से मिला शव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *