‘मस्ती खोर गुंडी’ शेफाली जरीवाला की याद में खोए पराग त्यागी, बोले- ‘जहां भी हो…’ वीडियो देख कचोट जाएगा कलेजा


Shefali Jariwala
Image Source : INSTAGRAM
शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी।

शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते शेफाली की मौत हो गई। शेफाली की अचानक मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दूसरी तरफ शेफाली के पति पराग त्यागी अब तक उनके निधन के गम से बाहर नहीं आ सके हैं। अभिनेत्री को गए अभी कुछ दिन ही हुए हैं और पराग पूरी तरह से शेफाली की याद में खोए हुए हैं। पराग त्यागी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसके जरिए वह अपनी ‘मस्ती खोर गुंडी’ को याद करते दिखे। पराग ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें शेफाली के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है।

शेफाली जरीवाला की याद में खोए पराग त्यागी

इस वीडियो में पराग की शेफाली के साथ कुछ खूबसूरत यादें हैं, जिसमें दोनों को साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है। कहीं पराग के शरीर पर कुछ सफेद पाउडर या आटे जैसी चीज नजर आ रही है, वहीं कहीं वह शेफाली जरीवाला के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहित चौहान का गाना ‘काश फिर से’ बज रहा है।

शेफाली जरीवाला के लिए पराग त्यागी का पोस्ट

वीडियो शेयर करते हुए पराग त्यागी ने अपनी ‘परी’ के लिए दुआएं भी कीं। पराग ने कैप्शन में लिखा- ‘मस्ती खोर मेरी गुंडी। बस ऐसे ही मस्ती करते रहना, जहां भी हो आप।’ पराग ने पोस्ट के साथ दिल वाले इमोजी भी बनाए और हैशटैग में परी लिखा है। वो प्यार से शेफाली को परी कहते थे और अभिनेत्री के निधन के बाद भी उन्होंने फैंस से अपनी परी के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। पराग के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज और अभिनेता के फॉलोअर्स ने प्रतिक्रिया दी। पराग त्यागी के पोस्ट पर आरती सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी, जो बिग बॉस 13 में शेफाली के साथ नजर आई थीं।

27 जून को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था

बता दें, ‘कांटा लगा’ में अपनी धमाकेदार डांस से मशहूर हुईं शेफाली का 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्ट्रेस के निधन के बाद बताया गया कि वह मौत से पहले पूरे दिन खाली पेट थीं। उन्होंने व्रत रखा था। इसी बीच एक्ट्रेस ने एंटी एजिंग दवाएं भी ली थीं। इसके बाद उन्हें घबराहट महसूस होने लगी और वे जमीन पर गिर गईं। इसके पराग उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए। हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली और पराग की मुलाकात 2010 में हुई थी और 2014 में शादी के बंधन में बंधने से पहले वे चार साल तक डेट करते रहे। वे लोकप्रिय रियलिटी शो नच बलिए में एक साथ दिखाई दिए थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *