इजरायल में बढ़ा सियासी संकट, नेतन्याहू सरकार से प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने समर्थन वापस लेने का किया ऐलान


Benjamin Netanyahu
Image Source : AP
Benjamin Netanyahu

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी ने बुधवार को कहा कि वह सरकार से समर्थन वापस ले रहा है, जिससे संसद में उनके पास अल्पमत रह जाएगा। अति-रूढ़िवादी शास पार्टी ने कहा कि वह व्यापक सैन्य मसौदा छूट प्रदान करने के लिए प्रस्तावित कानून पर मतभेद के कारण सरकार से अलग हो रही है। इसी मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य अति-रूढ़िवादी पार्टी ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। 

नेतन्याहू के लिए आसान नहीं होगा नेतृत्व

अल्पमत सरकार का नेतृत्व करना नेतन्याहू के लिए एक चुनौती बन सकता है। हालांकि, शास ने कहा कि गठबंधन से बाहर होने के बावजूद वह सरकार को कमजोर करने का प्रयास नहीं करेगा और कुछ कानूनों पर सरकार के समर्थन में वोट कर सकता है। यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल और हमास गाजा में जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत कर रहे हैं।

शास के कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा

शास के कैबिनेट मंत्री माइकल मल्कीली ने पार्टी के फैसले की घोषणा करते हुए कहा, “इस मौजूदा स्थिति में, सरकार में रहना और उसमें भागीदार होना असंभव है।” फिलहाल, नेतन्याहू सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है। शास के इस्तीफे पेश होने के बाद, उनके आधिकारिक होने से पहले 48 घंटे का समय है, जो इजराइली नेता को अपनी सरकार बचाने का मौका देता है।

पीएम नेतन्याहू पर बढ़ेगा दबाव

देखने वाली बात यह है कि, गठबंधन में दरार के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर अपने अन्य सत्तारूढ़ सहयोगियों, खासकर प्रभावशाली दक्षिणपंथी गुट को खुश करने का दबाव बढ़ेगा। दक्षिणपंथी गुट गाजा में 21 महीने से चल रहे युद्ध को तब तक समाप्त करने का विरोध करता हैं जब तक हमास बरकरार रहता है।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: इजरायल ने सीरिया में बरसाए बम, जान बचाने के लिए स्टूडियो से भागी टीवी एंकर

जानिए समुद्र में कहां डूबे हैं सबसे अधिक जहाज, शैतानी त्रिकोण का रहा है भयावह इतिहास

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *