इमरान खान ने किया अब तक का सबसे बड़ा सियासी वार, कहा- ‘अगर मुझे कुछ हुआ तो असीम मुनीर होंगे जिम्मेदार’


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
Image Source : AP
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा कि यदि जेल में उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार सेनाध्यक्ष प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर होंगे। क्रिकेटर से नेता बने 72 वर्षीय खान कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) शहबाज शरीफ सरकार और सेना पर दबाव बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है।  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ खान को रिहा करने के लिए पांच अगस्त से पूरे देश में एक बड़े अभियान की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। 

जेल में इमरान के साथ क्या हो रहा है?

इमरान खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाल के दिनों में, जेल में मेरे साथ होने वाला कठोर व्यवहार और भी बढ़ गया है। यही रवैया मेरी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ भी अपनाया जा रहा है। यहां तक कि उनकी कोठरी का टीवी भी बंद कर दिया गया है। हम दोनों के सभी बुनियादी अधिकार चाहे वो मानवीय हों या कानूनी निलंबित कर दिए गए हैं।’’ खान ने कहा कि ‘‘इसके लिए जवाबदेही होनी चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया कि वह पूरी तरह से जानते हैं कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक ‘‘असीम मुनीर के आदेश पर’’ ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं। 

‘असीम मुनीर होंगे जिम्मेदार’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है तो असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं, लेकिन अत्याचार और दमन के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान की जनता के लिए मेरा संदेश एक ही है, किसी भी हालत में इस दमनकारी व्यवस्था के आगे ना झुकें।’’ खान ने दोहराया और कहा कि बातचीत का समय बीत चुका है, अब देशव्यापी विरोध का समय है। 

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर

Image Source : AP

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर

खान ने कही बड़ी बात

इमरान खान ने यह भी कहा कि यहां तक कि दोषी ठहराए गए हत्यारों और आतंकवादियों को भी उनसे बेहतर स्थिति में रखा जाता है। उन्होंने एक सैन्य कर्मी का नाम लेते हुए कहा कि उसे ‘‘जेल में वीआईपी सुविधा दी जा रही है।’’ पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए खान ने कहा कि दोनों ने पिछले दो वर्षों से पंजाब के लोगों पर अत्याचार और फासीवाद का माहौल बना रखा है। खान की बहन अलीमा खान ने भी पत्रकारों को बताया कि इमरान खान ने पार्टी के सदस्यों को संदेश दिया है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी होता है तो जनरल असीम मुनीर को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारिश ने मचाई तबाही, 24 की मौत घायल हुए 150 से अधिक लोग

असीम मुनीर बनेंगे राष्ट्रपति, होगा तख्तापलट? जानें पाकिस्तान में फिर क्यों शुरू हुआ अफवाहों का नया दौर

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *