
छात्रा की मौत के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा के बाहर बुधवार सुबह भारी हंगामा देखने को मिला, जब आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए। बालासोर में छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। इस घटना को लेकर विपक्षी बीजद ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बालासोर जिले में आठ घंटे के बंद का भी आह्वान किया है। वे न्याय सुनिश्चित करने के लिए घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।
विरोध स्थल से सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे और प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें जारी रखीं।
कांग्रेस के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद खुद को आग लगाने वाली कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है।
हिरासत में कई बीजद कार्यकर्ता
ओडिशा पुलिस ने बीजद के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं, जो बालासोर की छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी भी बालासोर की छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के विरोध में बालासोर बंद का आह्वान कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है….